लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में भाजपा को मिली प्रचंड हार के बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हो या फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक, सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने में उतर आए हैं. इन सबके बीच विपक्षी दलों की मौज आ गई है. खासकर समाजवादी पार्टी की. सपा अध्यक्ष तंज कसने और चुटकी लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आईए सबसे पहले जानते हैं अखिलेश ने क्या चुटकी ली है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के दिल्ली दौरे और पार्टी में मची रार को लेकर खूब मजे ले रहे हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि 'मानसून ऑफर, सौ लाओ, सरकार बनाओ'.
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
ये भी पढ़ेंः भाजपा में 'खटपट' पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी; बोले- अंदरूनी झगड़े के दलदल में फंसी पार्टी
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक दिन केशव मौर्य के दिल्ली दौरे से वापस लखनऊ आने पर एक्स पर लिखा था कि 'लौट के बुद्धू घर को आए.' इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर भाजपा की खींचतान पर तंज कसा था.
लिखा था, दिन-पर-दिन कमजोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया हैं. भाजपा खेमों में बंट गई है. भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं. कोई मुख्यमंत्री जी से कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिए जाएंगे. कोई कह रहा है संगठन सरकार से बड़ा है.
लौट के बुद्धू घर को आए!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
ये भी पढ़ेंः BJP में सुलह की राजनीति; केशव मौर्य-भूपेंद्र चौधरी को जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोका, होगा बड़ा फैसला
तो कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है. कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा है. भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है. भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गई है. इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के तल्ख तेवर: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से यूपी के डिप्टी सीएम के तेवर थोड़े तल्ख नजर आने लगे. यूपी की सियासत से दूरी बनाते हुए वह दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं. तेवर दिखा रहे केशव मौर्य भरे मंच से यहां तक बोल गए कि संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और बड़ा रहेगा. इसके बाद से भाजपा में घमासान शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः 'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत
क्या गिर जाएगी यूपी की योगी सरकार: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि हम PDA फार्मूले को ध्यान में रखते हैं. अगर वह 100 विधायक लेकर आते हैं तो हम सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को पूरी तरीके से तैयार हैं. अखिलेश यादव ने यह बात पहले भी कही है और आज फिर समाजवादी पार्टी अपनी इस बात को दोहरा रही है. वह 100 लाएं और सरकार बनाएं.
अखिलेश के मानसून ऑफर पर भाजपा का पलटवार: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मानसून ऑफर को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि अखिलेश यादव मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. संघर्ष करके पार्टी खड़ी की होती तो आज ऑफर नहीं देने पड़ते.
ये भी पढ़ेंः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?
अपने पिता मुलायम सिंह यादव को धक्का देकर पार्टी पर कब्जा करने वाले अखिलेश यादव के राज को जनता भूली नहीं है. अपराधियों, बलात्कारियों, लव जिहादियों, आतंकवादियों लुटेरे व माफियाओं रंगदारों भ्रष्टाचारियों, युवाओं के रोजगार ठगनी वालों की समर्थक सरकार को जनता ने ठिकाने लगाया है और आगे भी लगाएगी. इसीलिए ऑफर बताते फिर रहे हैं क्योंकि खुद की कोई कूवत उनमें बची नहीं है.
ये भी पढ़ेंः कहां हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य; योगी कैबिनेट बैठक से फिर नदारद, दिल्ली में डेरा जमाने की चर्चा
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से दूरी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा