ETV Bharat / state

तेजस्वी के बाद पप्पू यादव को अखिलेश सिंह ने दिखाया आइना, कहा- 'पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस' - Mohammad Javed filed nomination

lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. किशनगंज में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू है. बुधवार को कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा पूर्णिया में जो महागठबंधन के उम्मीदवार हैं पार्टी उन्हें ही स्वीकार करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 10:30 PM IST

किशनगंज: पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को राजद कैंडिडेट बीमा भारती ने नामांकन कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए अभी भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी पप्पू यादव को आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस है.

पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कहा कि, ''पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है और जो गठबंधन के उम्मीदवार हैं उन्हीं को पार्टी स्वीकार करेगी. बिहार की 40 सीटों पर चौकाने वाला रिजल्ट आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी नाराज हैं और इसका फायदा महागठबंधन को इस चुनाव में होने वाला है.''

चमत्कारी परिणाम आएगा: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएम मोदी जिस प्रकार किसान, नौजवान और मजदूरों के साथ साथ देश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. जिससे देश की जनता गुस्से में हैं. जिसका परिणम चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर दावे के साथ कहा कि इस बार बिहार में चमत्कारी परिणाम आने वाला है.

किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद ने किया नामांकन: वहीं किशनगंज लोकसभा से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने नामांकन किया. किशनगंज लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा आम निर्वाचन होना है. इसी क्रम में कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ किशनगंज समाहरणालय पहुचकर नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया.

'बीजेपी-जदयू पूंजीपतियों की सरकार': कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने जदयू और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए पूंजीपतियों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है लेकिन पांच वर्षों तक लड़ाई लड़ने के बाद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।जावेद आजाद ने कहा कि इस इलाके के मुद्दे जैसे बाढ़ और कटाव को लेकर मुद्दे को सदन पर उठाया गया. कांग्रेस के किशनगंज प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के साथ मुख्य रूप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और शकील अहमद खान भीे उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंः

किशनगंज: पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को राजद कैंडिडेट बीमा भारती ने नामांकन कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए अभी भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी पप्पू यादव को आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस है.

पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कहा कि, ''पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है और जो गठबंधन के उम्मीदवार हैं उन्हीं को पार्टी स्वीकार करेगी. बिहार की 40 सीटों पर चौकाने वाला रिजल्ट आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी नाराज हैं और इसका फायदा महागठबंधन को इस चुनाव में होने वाला है.''

चमत्कारी परिणाम आएगा: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएम मोदी जिस प्रकार किसान, नौजवान और मजदूरों के साथ साथ देश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. जिससे देश की जनता गुस्से में हैं. जिसका परिणम चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर दावे के साथ कहा कि इस बार बिहार में चमत्कारी परिणाम आने वाला है.

किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद ने किया नामांकन: वहीं किशनगंज लोकसभा से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने नामांकन किया. किशनगंज लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा आम निर्वाचन होना है. इसी क्रम में कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ किशनगंज समाहरणालय पहुचकर नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया.

'बीजेपी-जदयू पूंजीपतियों की सरकार': कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने जदयू और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए पूंजीपतियों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है लेकिन पांच वर्षों तक लड़ाई लड़ने के बाद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।जावेद आजाद ने कहा कि इस इलाके के मुद्दे जैसे बाढ़ और कटाव को लेकर मुद्दे को सदन पर उठाया गया. कांग्रेस के किशनगंज प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के साथ मुख्य रूप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और शकील अहमद खान भीे उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.