किशनगंज: पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को राजद कैंडिडेट बीमा भारती ने नामांकन कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए अभी भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी पप्पू यादव को आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस है.
पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कहा कि, ''पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है और जो गठबंधन के उम्मीदवार हैं उन्हीं को पार्टी स्वीकार करेगी. बिहार की 40 सीटों पर चौकाने वाला रिजल्ट आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी नाराज हैं और इसका फायदा महागठबंधन को इस चुनाव में होने वाला है.''
चमत्कारी परिणाम आएगा: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएम मोदी जिस प्रकार किसान, नौजवान और मजदूरों के साथ साथ देश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. जिससे देश की जनता गुस्से में हैं. जिसका परिणम चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर दावे के साथ कहा कि इस बार बिहार में चमत्कारी परिणाम आने वाला है.
किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद ने किया नामांकन: वहीं किशनगंज लोकसभा से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने नामांकन किया. किशनगंज लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा आम निर्वाचन होना है. इसी क्रम में कांग्रेस के निवर्तमान सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ किशनगंज समाहरणालय पहुचकर नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया.
'बीजेपी-जदयू पूंजीपतियों की सरकार': कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने जदयू और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए पूंजीपतियों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि सीमांचल में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है लेकिन पांच वर्षों तक लड़ाई लड़ने के बाद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।जावेद आजाद ने कहा कि इस इलाके के मुद्दे जैसे बाढ़ और कटाव को लेकर मुद्दे को सदन पर उठाया गया. कांग्रेस के किशनगंज प्रत्याशी डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के साथ मुख्य रूप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और शकील अहमद खान भीे उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः
- 'ना टूटी हूं ना कभी टूटूंगी', बीमा भारती ने किया पूर्णिया सीट पर जीत का दावा, पप्पू से की गठबंधन धर्म निभाने की अपील - Lok Sabha Election 2024
- 'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024
- पप्पू यादव का फाइनल डिसीजन, पूर्णिया सीट से 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, लालू को टेंशन! - Pappu Yadav
- पप्पू यादव ने खुलकर किया एलान, बोले- '2 अप्रैल को पूर्णिया में करूंगा नामांकन, हाथ में कांग्रेस का झंडा रहेगा' - Lok Sabha Election 2024