बिजनौर: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजनौर के नेहटोर जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया. नगीना लोकसभा सीट से लड़ रहे मनोज कुमार और बिजनौर सीट से लड़ रहे दीपक सैनी के लिए अखिलेश ने जनता से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सभा में अखिलेश यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
अखलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की, नगीना और बिजनौर से लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने का काम करें. हमें पूरा यकीन है कि पहले चरण के चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी की बोहनी नहीं होने वाली है. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जो समर्थन मिला था वह किसी भी अन्य चुनाव में नहीं मिला है. सरकार के लोगों ने हमें हारने का काम किया है. हमारे लोगों को खत्म करने की साजिश चल रही है. जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है.
आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है, ना तो रोजगार है, ना तो नौजवानों को नौकरी मिल रही है. उत्तर प्रदेश में जितनी भी परीक्षा हुई है सभी परीक्षा लीक हो गई हैं. चाहे वह पुलिस की परीक्षा हो या अन्य परीक्षाएं हो. यह सरकार में अगर पहले ही परीक्षा में पेपर लीक के लोगों को पकड़ लिया जाता तो अन्य परीक्षा नहीं लीक होती और ना ही नौजवान का भविष्य खराब होता. अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पुलिस का पेपर लीक होने में जो 4 लाख बच्चे बेरोजगार हुए हैं अगर उनके परिवार वाले मिलकर वोट करते हैं तो हर लोकसभा में करीब सवा दो लाख मतदाता होंगे.
बीजेपी से ज्यादा होशियार पार्टी कोई नहीं है. बीजेपी से ज्यादा साजिश करने वाली भी कोई पार्टी नहीं है. अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक कंपनी बीजेपी को इलेक्टोरल बान्ड के नाम पर चंदा दे रहे हैं. उनके खिलाफ करवाई आखिर क्यों नहीं हो रही. योगी सरकार ने जिन लोगों से चंदा लिया उन्हीं लोगों को खुली छूट दे दी है.
बीजेपी को लोगों ने हमारे विधायकों को लालच देकर गठबंधन को तोड़ने का काम किया है. हमारे गठबंधन में जो बड़े-बड़े नेता उन्हें भी लालच देकर तोड़ा गया है. यह घबराए हुए थे कि, इन्हें पता था कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन इनका मुकाबला कर लेगा. इसलिए यह घबराए हुए थे. अखिलेश यादव ने आरएलडी के जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहां की उन्हें दिल्ली से सुरक्षा का लालच देकर गठबंधन को तोड़ने का काम किया गया है और अपनी तरफ बुलाया गया है.
हमारा जो गठबंधन है वह इंडिया गठबंधन से है. लेकिन बीजेपी वाले इसे इंडी गठबंधन बोलते हैं. वह इसलिए इंडी गठबंधन बोल रहे हैं, क्योंकि वह घबराए हुए थे. इंडिया गठबंधन को अगर किसी ने बचाया है तो वह समाजवादी पार्टी ने बचाया है और यहां पर जो लोग मौजूद है वह चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन हो.