ETV Bharat / state

कुचामन पहुंची अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा, लोगों ने किया भव्य स्वागत - RATH YATRA IN KUCHAMAN

अखंड ज्योति कलश यात्रा सोमवार को कुचामन सिटी पहुंची. यहां लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.

अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची कुचामन
अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची कुचामन (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 10:16 AM IST

कुचामन सिटी : विश्व शांति, सद्भावना, बंधुत्व और जन जागरण के उद्देश्य के साथ निकाली जा रही अखंड ज्योति कलश यात्रा सोमवार को कुचामन पहुंची. यात्रा का कुचामन में भव्य स्वागत किया गया.

कुचामन क्षेत्र के दिव्य कलश रथयात्रा संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में गायत्री परिवार के संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा व अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के लिए पूरे उत्साह के साथ देश भर में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है. यह ज्योति कलश रथ विशेष वैदिक कर्मकांड के साथ देश भर के 24 हजार पावन तीर्थ के जल और 98 साल से निरंतर जल रही ज्योति के साथ देश के सभी गांव शहरों में भ्रमण कर रहा है. इसी क्रम में दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा कुचामन पहुंची है.

पढ़ें. Rajasthan: 45 हजार गांवों तक पहुंचेगी पुष्कर से ज्योति कलश रथ यात्रा, धर्म शिक्षा की जगाएगी अलख

स्टेशन रोड पर गायत्री परिवार सहित शहर के वांशिदों ने भव्य स्वागत किया. दिव्य कलश रथ यात्रा में अग्रिम पंक्ति में दिव्य ज्योति मशाल हाथों में लिए गायत्री परिजन शोभायात्रा को विशिष्ट बना रहे हैं. कलश यात्रा में बालिकाएं केसरिया साफा लगाए हुए हाथों में मशाल लेकर चल रही थी. मधुरिम स्वर में गायत्री मंत्र जप के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धर कर एक समान परिधान में गायत्री मंत्र का जप करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुईं. रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गायत्री शक्तिपीठ कुचामन पहुंची. इस दौरान कई स्थानों पर यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई. अखंड दिव्य ज्योति कलश का 151 दीप यज्ञ का आयोजन किया गया व सत्संग-भजन का भी आयोजन किया गया. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया.

कुचामन सिटी : विश्व शांति, सद्भावना, बंधुत्व और जन जागरण के उद्देश्य के साथ निकाली जा रही अखंड ज्योति कलश यात्रा सोमवार को कुचामन पहुंची. यात्रा का कुचामन में भव्य स्वागत किया गया.

कुचामन क्षेत्र के दिव्य कलश रथयात्रा संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में गायत्री परिवार के संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा व अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के लिए पूरे उत्साह के साथ देश भर में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है. यह ज्योति कलश रथ विशेष वैदिक कर्मकांड के साथ देश भर के 24 हजार पावन तीर्थ के जल और 98 साल से निरंतर जल रही ज्योति के साथ देश के सभी गांव शहरों में भ्रमण कर रहा है. इसी क्रम में दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा कुचामन पहुंची है.

पढ़ें. Rajasthan: 45 हजार गांवों तक पहुंचेगी पुष्कर से ज्योति कलश रथ यात्रा, धर्म शिक्षा की जगाएगी अलख

स्टेशन रोड पर गायत्री परिवार सहित शहर के वांशिदों ने भव्य स्वागत किया. दिव्य कलश रथ यात्रा में अग्रिम पंक्ति में दिव्य ज्योति मशाल हाथों में लिए गायत्री परिजन शोभायात्रा को विशिष्ट बना रहे हैं. कलश यात्रा में बालिकाएं केसरिया साफा लगाए हुए हाथों में मशाल लेकर चल रही थी. मधुरिम स्वर में गायत्री मंत्र जप के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धर कर एक समान परिधान में गायत्री मंत्र का जप करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुईं. रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गायत्री शक्तिपीठ कुचामन पहुंची. इस दौरान कई स्थानों पर यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई. अखंड दिव्य ज्योति कलश का 151 दीप यज्ञ का आयोजन किया गया व सत्संग-भजन का भी आयोजन किया गया. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.