दुर्ग : इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर आकर्षि कश्यप ने एक बार फिर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. आकर्षि ने युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में गोल्ड मेडल जीता है. आकर्षि दुर्ग की रहने वाली हैं. ये प्रतियोगिता 21 से 25 फरवरी के बीच हुई थी. फाइनल मैच में आकर्षि ने हमवतन श्रुति मुंदादा को सीधे सेट्स में हराया. इससे पहले आकर्षि ने सेमीफाइनल में फ्रांस की रोजी प्लेयर और क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा की टीजी एनजी को सीधे सेट्स में धूल चटाई थी.
इंग्लैंड की प्रतियोगिता में मिला प्रवेश : युगांडा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आकर्षि को इंग्लैंड में होने वाली ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रवेश मिला है. इस जीत के बाद आकर्षि के रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. युगांडा की प्रतियोगिता के बाद आकर्षि जर्मनी में हो रही सुपर 300 बैडमिंटन प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. ये प्रतियोगिता 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी.
कौन है आकर्षि कश्यप ? : दुर्ग के कसरीडीह में रहने वाली आकर्षि ने 9 साल की उम्र में बैडमिंटन थामा. आकर्षि ने छत्तीसगढ़ के लिए जूनियर और सीनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते हैं. जिनमें गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में एक बार अंडर-15, दो बार अंडर-17 और एक बार अंडर-19 नेशनल चैंपियन रही है. 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए आकर्षि ने पहला गोल्ड जीता था. 16 साल की उम्र में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल हासिल किया.
![Akarshi Kashyap Won Gold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-02-2024/cg-drg-aarkshi-kashyap-dry-cg10012_28022024111820_2802f_1709099300_605.jpg)
इंटनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी आकर्षि चमकी : वुमंस सिंगल्स में आकर्षि 2019 में देश की नंबर वन खिलाड़ी बनीं.आकर्षि की वर्ल्ड रैंकिंग 57 है. जकार्ता में 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया. नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया. 2021 में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीता था. साथ ही बहरीन में आयोजित इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के लिए ब्रांज मेडल जीता.