ETV Bharat / state

लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात - AJSU Supremo Sudesh Mahto

AJSU youth conference program in Lohardaga.लोहरदगा में आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में सुदेश महतो ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर सरकार की नीतियों की आलोचना की.

Sudesh Mahto In Lohardaga
लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 6:17 PM IST

लोहरदगाः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोहरदगा में झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वर्तमान सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सुदेश महतो ने कहा कि यह सरकार रोजगार पर तो बात कर ही नहीं सकती है. सुदेश महतो लोहरदगा में आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे थे.

लोहरदगा में बयान देते आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में रोजगार कहां हैः सुदेश महतो

कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज हालत ऐसी है कि पांच साल में 50 हजार भी रोजगार नहीं दे पाई है. यह सरकार मंईयां सम्मान योजना की बात कर रही है, जबकि रोजगार की बात तो यह कर ही नहीं रही है.

कोलकाता में हुई घटना की निंदा की

इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने को लेकर कड़े कानून की जरूरत है. सुदेश महतो ने झारखंड में अराजकता को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता अब सब देख और समझ चुकी है. आने वाले समय में फैसला होगा.

कार्यकर्ताओं ने किया सुदेश महतो का स्वागत

वहीं लोहरदगा शहर के नगर भवन में आयोजित आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन में सुदेश महतो का स्वागत पार्टी की केंद्रीय महासचिव नीरू शांति भगत, पार्टी के मुख्य संयोजक कवलजीत सिंह, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, अरविंद यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया. इससे पूर्व शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई.

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

वहीं कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व शहर के शंख नदी मोड़ पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की. इसके अलावे पार्टी कार्यालय स्थित पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की प्रतिमा पर भी सुदेश महतो ने माल्यार्पण किया.

विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा

वहीं आजसू के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया. इस दौरान सुदेश महतो के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

सुदेश महतो का युवाओं से आह्वान, सत्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष करने को रहें तैयार - Jharkhand Assembly Election

आजसू सुप्रीमो ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- गरीबों को लाभ देने के बजाय लूटने का काम किया - AJSU meeting in pakur

वर्तमान सरकार का हाल दिन में झूठ और रात को लूट वाली है- सुदेश महतो - AJSU meeting

लोहरदगाः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोहरदगा में झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वर्तमान सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सुदेश महतो ने कहा कि यह सरकार रोजगार पर तो बात कर ही नहीं सकती है. सुदेश महतो लोहरदगा में आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे थे.

लोहरदगा में बयान देते आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में रोजगार कहां हैः सुदेश महतो

कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज हालत ऐसी है कि पांच साल में 50 हजार भी रोजगार नहीं दे पाई है. यह सरकार मंईयां सम्मान योजना की बात कर रही है, जबकि रोजगार की बात तो यह कर ही नहीं रही है.

कोलकाता में हुई घटना की निंदा की

इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने को लेकर कड़े कानून की जरूरत है. सुदेश महतो ने झारखंड में अराजकता को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता अब सब देख और समझ चुकी है. आने वाले समय में फैसला होगा.

कार्यकर्ताओं ने किया सुदेश महतो का स्वागत

वहीं लोहरदगा शहर के नगर भवन में आयोजित आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन में सुदेश महतो का स्वागत पार्टी की केंद्रीय महासचिव नीरू शांति भगत, पार्टी के मुख्य संयोजक कवलजीत सिंह, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, अरविंद यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया. इससे पूर्व शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई.

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

वहीं कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व शहर के शंख नदी मोड़ पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की. इसके अलावे पार्टी कार्यालय स्थित पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की प्रतिमा पर भी सुदेश महतो ने माल्यार्पण किया.

विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा

वहीं आजसू के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया. इस दौरान सुदेश महतो के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

सुदेश महतो का युवाओं से आह्वान, सत्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष करने को रहें तैयार - Jharkhand Assembly Election

आजसू सुप्रीमो ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- गरीबों को लाभ देने के बजाय लूटने का काम किया - AJSU meeting in pakur

वर्तमान सरकार का हाल दिन में झूठ और रात को लूट वाली है- सुदेश महतो - AJSU meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.