लोहरदगाः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोहरदगा में झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वर्तमान सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सुदेश महतो ने कहा कि यह सरकार रोजगार पर तो बात कर ही नहीं सकती है. सुदेश महतो लोहरदगा में आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे थे.
राज्य में रोजगार कहां हैः सुदेश महतो
कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज हालत ऐसी है कि पांच साल में 50 हजार भी रोजगार नहीं दे पाई है. यह सरकार मंईयां सम्मान योजना की बात कर रही है, जबकि रोजगार की बात तो यह कर ही नहीं रही है.
कोलकाता में हुई घटना की निंदा की
इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने को लेकर कड़े कानून की जरूरत है. सुदेश महतो ने झारखंड में अराजकता को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता अब सब देख और समझ चुकी है. आने वाले समय में फैसला होगा.
कार्यकर्ताओं ने किया सुदेश महतो का स्वागत
वहीं लोहरदगा शहर के नगर भवन में आयोजित आजसू पार्टी के युवा सम्मेलन में सुदेश महतो का स्वागत पार्टी की केंद्रीय महासचिव नीरू शांति भगत, पार्टी के मुख्य संयोजक कवलजीत सिंह, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, अरविंद यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया. इससे पूर्व शहर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई.
बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
वहीं कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व शहर के शंख नदी मोड़ पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की. इसके अलावे पार्टी कार्यालय स्थित पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की प्रतिमा पर भी सुदेश महतो ने माल्यार्पण किया.
विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा
वहीं आजसू के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया. इस दौरान सुदेश महतो के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-
वर्तमान सरकार का हाल दिन में झूठ और रात को लूट वाली है- सुदेश महतो - AJSU meeting