जामताड़ा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 13 लोकसभा सीटों पर भाजपा और एक लोकसभा सीट पर आजसू पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. सुदेश महतो का कहना है कि छठे चरण के लोकसभा चुनाव तक एनडीए अनुमानित आंकड़े के आसपास पहुंच चुकी है. अंतिम चरण में सिर्फ औपचारिकता ही शेष रह गई है.
झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर सुदेश महतो ने एनडीए की जीत का किया दावा
चुनाव प्रचार करने संथाल परगना के जामताड़ा पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में 11 लोकसभा सीट पर कमल फूल खिला था और एक सीट पर फल आया था. इस बार 13 लोकसभा सीट पर फूल खिलेगा और एक लोकसभा सीट पर फल आएगा.
जेएमएम और कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जेएमएम और कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में जेएमएम और कांग्रेस का पॉलिटिकल दायित्व अलग हो चुका है. तुष्टिकरण की राजनीति कर कांग्रेस ने अल्पसंख्यक को तो झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी को शिकार बनाने में लगी है.
सुदेश महतो ने ईडी की कार्रवाई को साराहा
झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुदेश महतो ने ईडी की कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिन्होंने झारखंड में सत्ता में रहकर झारखंड को खोखला करने का काम किया और लूटने का काम किया है वैसे नेता और मंत्री को जेल भेजने का काम ईडी कर रही है.
संथाल से झामुमो का सफाया करने का सुदेश महतो ने आह्वान किया
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जामताड़ा में दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद जनता से संथाल परगना से झामुमो का सफाया करने का आह्वान किया. साथ ही एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन को दुमका से भारी मतों से चुनाव जीता कर संसद भेजने की अपील लोगों से की.
सोरेन परिवार ने नहीं किया बड़ी बहू का सम्मानः सुदेश
अपने संबोधन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जिस परिवार ने बहू को सम्मान नहीं दिया, वह दुमका की जनता को क्या सम्मान देगी. जनसभा में सुदेश महतो झामुमो के सोरेन परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा की प्रत्याशी हैं. सुदेश ने कहा सोरेन परिवार ने अपनी बहू का सम्मान नहीं किया, लेकिन भाजपा ने सीता को सम्मान देने का काम किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो परिवार अपनी बहू को सम्मान नहीं दे पाया, न्याय नहीं कर पाया वह दुमका की जनता के साथ क्या न्याय करेगा.
करोड़ों का घोटाला कर हेमंत ने राज्य की जनता को किया शर्मसार
इस दौरान सुदेश महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार पर राज्य की साढ़े तीन करोड़ की जनता को शर्मसार करने और आदिवासी के लिए कुछ भी काम नहीं करने का आरोप लगाया. सुदेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करोड़ों रुपये का घोटाला कर राज्य की करोड़ों जनता को शर्मसार किया है. सुरेश महतो ने कहा कि सोरेन परिवार के लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का लाभ देखा, यहां के संथाल आदिवासी का विकास नहीं देखा.
इंडिया गठबंधन के पास नहीं है कोई राष्ट्रीय चेहरा
जनसभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन में उनका कौन राष्ट्रीय नेता होगा, कौन प्रधानमंत्री होगा आज तक तय नहीं हो पाया है. जबकि एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर एक कुशल प्रधानमंत्री मोदी हैं. जिनके नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत देश ने अपना एक प्रतिष्ठा स्थापित किया है.
सीता सोरेन ने कहा- जेल से चल रही सरकार
वहीं, मंच से सीता सोरेन ने भी लोगों को संबोधित किया सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि होटवार जेल से झारखंड सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि मंत्री अफसर जेल जा रहे हैं, होटवार जेल में कैबिनेट शिफ्ट हो गयी है. जहां से फैसले लिए जाते हैं. सीता सोरेन ने कहा कि जो जल जंगल जमीन बचाने की बात करते थे, आज वही जल, जंगल, जमीन के दलाल बन गए हैं और झारखंड में जेल भरो अभियान चल रहा हैं. उन्होंने एक जून को बीजेपी को वोट करने की अपील की.
इन्होंने भी जनसभा को किया संबोधित
इस दौरान जनसभा को दुमका लोकसभा की प्रत्याशी सीता सोरेन, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश मिश्रा और पूर्व मंत्री राज पलिवार ने भी संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता, चूल्हा प्रमुख और प्रधान शामिल थे.
ये भी पढ़ें-