गिरिडीह: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो गिरिडीह पहुंचे. यहां आजसू और भाजपा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक में गिरिडीह सीट पर जीत को लेकर रणनीति बनायी गई. एनडीए के गिरिडीह प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा सोमवार को बोकारो में नामांकन करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए सुदेश ने कहा कि पूरे देश के लोग नरेंद्र मोदी के समर्थन में खड़े हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 सीट का आंकड़ा पार करेगी. वहीं झारखंड में एनडीए सभी 14 सीटें जीतेगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा यह कहा जाना कि पीएम मोदी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है, इस सवाल पर सुदेश ने कहा है कि पीएम ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किया है तो विपक्ष शिकायत करे. बातें बनाने से काम नहीं चलेगा.
रूठें अर्जुन को मनाया नहीं जाएगा
यहां जब गांडेय सीट पर आजसू पार्टी के नेता रहे अर्जुन बैठा के निर्दलीय उम्मीदवार बनने पर सवाल किया गया तो सुदेश ने कहा कि अर्जुन बैठा ने पार्टी छोड़ दी है. वैसे पार्टी छोड़ने से पहले अर्जुन के साथ बैठक भी हुई थी. बैठक में अर्जुन ने कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. फिर न जाने क्या हुआ कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इस दौरान सुदेश से जब पूछा गया कि क्या अर्जुन बैठा को मनाया जाएगा तो सुदेश ने साफ कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक, बीजेपी और आजसू के नेताओं ने किया मंथन - Lok Sabha election 2024