ETV Bharat / state

हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

AJSU conference in Hazaribag. झारखंड में एनडीए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए में शामिल आजसू भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वोटरों को गोलबंद करने में जुटा है. इसी कड़ी में हजारीबाग में आजसू की ओर से ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-April-2024/jh-haz-03-ajsu-pkg-jh10035_13042024180904_1304f_1713011944_513.jpg
AJSU Conference In Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 10:59 PM IST

हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में संबोधित करते सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और मनीष जायसवाल.

हजारीबागः लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आजसू की ओर से हजारीबाग में शनिवार को ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, देवरण भगत, विकास राणा, शशि भूषण, खालिद खलील, रोशन लाल चौधरी समेत कई आजसू के नेता शामिल हुए. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल को विजयी बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी सुदेश महतो ने दिया. इस दौरान सुदेश महतो ने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चाणक्य कहा है.

लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाईः सुदेश महतो

मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. आजसू और भाजपा की विचारधारा एक है. भाजपा और आजसू के बीच अच्छा समन्वय स्थापित हो यह बेहद जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि 5 लाख से अधिक मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं तो यह आंकड़ा और भी अधिक बढ़ सकता है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल से भी कहा कि जब विजय होकर दिल्ली पहुंचेंगे तो यहां की मूलभूत समस्याओं को भूलना नहीं है और ना ही चकाचौंध दुनिया में गुम हो जाना है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि सेवक के रूप में काम कर रहे हैं और अब यह दायरा बढ़ने जा रहा है. इस दौरान सुदेश महतो विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर भी चुटकी ली है.

अबकी बार 400 पार का दिया नारा

वहीं इस मौके पर गिरिडीह से एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2019 में जो गलती हम लोगों ने की थी, उसका खामियाजा आज पूरा राज्य भुगत रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में आजसू और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 400 पार का नारा दिया है उसे पूरा करना है.

एनडीए की जीत का किया दावा

वहीं इस मौके पर एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन हुआ है, यह अगर पहले हो जाता तो आज स्थिति कुछ और होती. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में भाजपा और आजसू एक साथ मिलकर काम करेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी एनडीए भारी मतों से विजयी होकर सरकार बनाने जा रही है. मनीष जायसवाल ने कहा कि यह सिर्फ लोकसभा चुनाव की तैयारी नहीं है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव की भी तैयारी है. सुदेश महतो ने हजारीबाग में वोट का बिखराव न हो इसे लेकर समाज को जोड़ने का काम किया है.

लोकसभा क्षेत्र के ग्राम प्रभारी पहुंचे थे सम्मेलन में

बताते चलें कि हजारीबाग लोकसभा सीट पूरे राज्य में हॉट सीट के रूप में जाना जाता है. एनडीए ने लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में आजसू पार्टी की ओर से हजारीबाग में ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे लोकसभा क्षेत्र से ग्राम प्रभारी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दिखाई एकजुटता, सुदेश महतो से मिले बाबूलाल, जानिए क्या हुई बात - LOK SABHA ELECTION 2024

गिरिडीह लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की आजसू ने शुरू की तैयारी, सुदेश महतो ने कहा- गारंटी प्रोग्राम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है

चतरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर जमकर बोला हमला

हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में संबोधित करते सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और मनीष जायसवाल.

हजारीबागः लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आजसू की ओर से हजारीबाग में शनिवार को ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, देवरण भगत, विकास राणा, शशि भूषण, खालिद खलील, रोशन लाल चौधरी समेत कई आजसू के नेता शामिल हुए. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल को विजयी बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी सुदेश महतो ने दिया. इस दौरान सुदेश महतो ने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चाणक्य कहा है.

लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाईः सुदेश महतो

मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. आजसू और भाजपा की विचारधारा एक है. भाजपा और आजसू के बीच अच्छा समन्वय स्थापित हो यह बेहद जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि 5 लाख से अधिक मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं तो यह आंकड़ा और भी अधिक बढ़ सकता है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल से भी कहा कि जब विजय होकर दिल्ली पहुंचेंगे तो यहां की मूलभूत समस्याओं को भूलना नहीं है और ना ही चकाचौंध दुनिया में गुम हो जाना है. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि सेवक के रूप में काम कर रहे हैं और अब यह दायरा बढ़ने जा रहा है. इस दौरान सुदेश महतो विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर भी चुटकी ली है.

अबकी बार 400 पार का दिया नारा

वहीं इस मौके पर गिरिडीह से एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2019 में जो गलती हम लोगों ने की थी, उसका खामियाजा आज पूरा राज्य भुगत रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में आजसू और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 400 पार का नारा दिया है उसे पूरा करना है.

एनडीए की जीत का किया दावा

वहीं इस मौके पर एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन हुआ है, यह अगर पहले हो जाता तो आज स्थिति कुछ और होती. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में भाजपा और आजसू एक साथ मिलकर काम करेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी एनडीए भारी मतों से विजयी होकर सरकार बनाने जा रही है. मनीष जायसवाल ने कहा कि यह सिर्फ लोकसभा चुनाव की तैयारी नहीं है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव की भी तैयारी है. सुदेश महतो ने हजारीबाग में वोट का बिखराव न हो इसे लेकर समाज को जोड़ने का काम किया है.

लोकसभा क्षेत्र के ग्राम प्रभारी पहुंचे थे सम्मेलन में

बताते चलें कि हजारीबाग लोकसभा सीट पूरे राज्य में हॉट सीट के रूप में जाना जाता है. एनडीए ने लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में आजसू पार्टी की ओर से हजारीबाग में ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे लोकसभा क्षेत्र से ग्राम प्रभारी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दिखाई एकजुटता, सुदेश महतो से मिले बाबूलाल, जानिए क्या हुई बात - LOK SABHA ELECTION 2024

गिरिडीह लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने की आजसू ने शुरू की तैयारी, सुदेश महतो ने कहा- गारंटी प्रोग्राम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है

चतरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर जमकर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.