पलामूः लोगों की भावनाओं के साथ राज्य की सरकार खेल रही है, पांच वर्षों में एहसास तक नहीं हुआ की राज्य में सरकार भी है. इन भावनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. यह बात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पलामू में कही है.
सुदेश महतो पलामू के छतरपुर और हुसैनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आजसू पार्टी का पलामू के छतरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन जबकि हुसैनाबाद में चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के पास विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक के नाम पर पांच वर्ष पहले राजनीति शुरू हुई थी, आज भी वही स्थिति बनी हुई है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पारा शिक्षक की मांग पूरी नहीं हुई अब उन्हें लाठी खानी पड़ रही है. राज्य के हालात है चिंताजनक है, चाहे नौजवानों की बात हो या किसानों की. इस चिंता को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. परिस्थिति चाहे जैसी भी रही लेकिन सरकार एहसास तक नहीं हुआ. सिंचाई के लिए राज्य सरकार के पास विजन नहीं है, कैसे किसानों को लाभ दिया जाए एवं सिंचित क्षेत्र को बढ़ाया जाए. जमीन के नाम पर नया खेल शुरू हुआ है, गरीबों के जमीन ऑनलाइन जीरो किया गया है. अब जमीन को ऑनलाइन के नाम पर चढ़ावा का खेल चल रहा है.
" 400 वादों की पोथी लेकर आने वाली हेमंत सरकार दो कदम भी नहीं चल पाई" - श्री सुदेश कुमार महतो
— AJSU PARTY (@ajsupartyjh) July 21, 2024
हाई स्कूल मैदान, छत्तरपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो की सम्पन्न। मौके पर नवडीहा बाजार प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।… pic.twitter.com/upoRl7aUrd
पलामू में तैयारी कर रही पार्टी, कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुदेश महतो ने कहा कि वक्त आने के साथ सभी चीज साफ हो जाएगा. पलामू और हुसैनाबाद के कार्यक्रम में कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के बड़े नेता देवशरण भगत, पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह, आजसू नेता इम्तियाज अहमद नजमी, सतीश कुमार समेत कई लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित - AJSU celebrated foundation day
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024