ETV Bharat / state

लोगों की भावनाओं के साथ खेलती रही सरकार, पांच वर्षों में एहसास तक नहीं- सुदेश महतो - AJSU workers conference - AJSU WORKERS CONFERENCE

AJSU Party workers conference in Chhatarpur. पलामू के छतरपुर में आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इसके साथ ही उन्होंने झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा.

AJSU Party workers conference in Chhatarpur of Palamu
छतरपुर में आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 5:17 PM IST

पलामूः लोगों की भावनाओं के साथ राज्य की सरकार खेल रही है, पांच वर्षों में एहसास तक नहीं हुआ की राज्य में सरकार भी है. इन भावनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. यह बात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पलामू में कही है.

आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जानकारी देते पार्टी सुप्रीमो (ETV Bharat)

सुदेश महतो पलामू के छतरपुर और हुसैनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आजसू पार्टी का पलामू के छतरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन जबकि हुसैनाबाद में चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के पास विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक के नाम पर पांच वर्ष पहले राजनीति शुरू हुई थी, आज भी वही स्थिति बनी हुई है.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पारा शिक्षक की मांग पूरी नहीं हुई अब उन्हें लाठी खानी पड़ रही है. राज्य के हालात है चिंताजनक है, चाहे नौजवानों की बात हो या किसानों की. इस चिंता को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. परिस्थिति चाहे जैसी भी रही लेकिन सरकार एहसास तक नहीं हुआ. सिंचाई के लिए राज्य सरकार के पास विजन नहीं है, कैसे किसानों को लाभ दिया जाए एवं सिंचित क्षेत्र को बढ़ाया जाए. जमीन के नाम पर नया खेल शुरू हुआ है, गरीबों के जमीन ऑनलाइन जीरो किया गया है. अब जमीन को ऑनलाइन के नाम पर चढ़ावा का खेल चल रहा है.

पलामू में तैयारी कर रही पार्टी, कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुदेश महतो ने कहा कि वक्त आने के साथ सभी चीज साफ हो जाएगा. पलामू और हुसैनाबाद के कार्यक्रम में कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के बड़े नेता देवशरण भगत, पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह, आजसू नेता इम्तियाज अहमद नजमी, सतीश कुमार समेत कई लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित - AJSU celebrated foundation day

इसे भी पढ़ें- 22 जून को अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी आजसू पार्टी! आजसू केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न - AJSU Committee meeting in Ranchi

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024

पलामूः लोगों की भावनाओं के साथ राज्य की सरकार खेल रही है, पांच वर्षों में एहसास तक नहीं हुआ की राज्य में सरकार भी है. इन भावनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. यह बात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पलामू में कही है.

आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जानकारी देते पार्टी सुप्रीमो (ETV Bharat)

सुदेश महतो पलामू के छतरपुर और हुसैनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आजसू पार्टी का पलामू के छतरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन जबकि हुसैनाबाद में चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के पास विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक के नाम पर पांच वर्ष पहले राजनीति शुरू हुई थी, आज भी वही स्थिति बनी हुई है.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पारा शिक्षक की मांग पूरी नहीं हुई अब उन्हें लाठी खानी पड़ रही है. राज्य के हालात है चिंताजनक है, चाहे नौजवानों की बात हो या किसानों की. इस चिंता को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है. परिस्थिति चाहे जैसी भी रही लेकिन सरकार एहसास तक नहीं हुआ. सिंचाई के लिए राज्य सरकार के पास विजन नहीं है, कैसे किसानों को लाभ दिया जाए एवं सिंचित क्षेत्र को बढ़ाया जाए. जमीन के नाम पर नया खेल शुरू हुआ है, गरीबों के जमीन ऑनलाइन जीरो किया गया है. अब जमीन को ऑनलाइन के नाम पर चढ़ावा का खेल चल रहा है.

पलामू में तैयारी कर रही पार्टी, कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुदेश महतो ने कहा कि वक्त आने के साथ सभी चीज साफ हो जाएगा. पलामू और हुसैनाबाद के कार्यक्रम में कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के बड़े नेता देवशरण भगत, पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह, आजसू नेता इम्तियाज अहमद नजमी, सतीश कुमार समेत कई लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित - AJSU celebrated foundation day

इसे भी पढ़ें- 22 जून को अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी आजसू पार्टी! आजसू केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न - AJSU Committee meeting in Ranchi

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.