ETV Bharat / state

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना, कहा- कभी-कभी अकेला चना भी भाड़ फोड़ देता है - jharkhand assembly

AJSU MLA Lambodar Mahato. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने सदन के बाहर धरना दिया. उन्होंने कुड़मी-कुरमी महतो जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की. इस मुद्दे को वो लगातार उठाते रहे हैं.

AJSU MLA Lambodar Mahato staged protest outside assembly
AJSU MLA Lambodar Mahato staged protest outside assembly
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:56 PM IST

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना

रांची: झारखंड में कुड़मी-कुरमी महतो जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग तेज होती जा रही है. कई कुड़मी जाति से जुड़े सामाजिक संगठनों ने पिछले दिनों हुंकार रैली कर इस मांग को बुलंद कर दिया है. ऐसे में राज्य की सशक्त और जनसंख्या के हिसाब से बेहद अहम कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग भाजपा के कई विधायकों ने की है तो दूसरी ओर आजसू के विधायक लंबोदर महतो भी आज विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे.

बता दें कि इससे पहले भी सत्र के दौरान लंबोदर महतो यह मांग उठाते रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह आज भी सदन के बाहर वह अकेले ही यह मांग करते दिखे. उनका साथ देने न तो रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी आयीं और न ही आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो. ईटीवी भारत ने जब इतने महत्वपूर्ण मांग को लेकर अकेले पड़ जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कभी कभी अकेले चना भी भाड़ फोड़ देता है. उन्होंने कहा कि आजसू की नीति सिद्धांत भी कुड़मी एवं अन्य जातियों को एसटी का दर्जा देने का समर्थन करता है.

दरअसल आजसू पार्टी के अभी झारखंड विधानसभा में 3 विधायक हैं. लंबोदर महतो के अलावा पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी हैं. छोटानागपुर की कुड़मी-कुरमी महतो और उत्तरी छोटानागपुर- संथाल परगना की घटवार जाति- तेली कोल को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की सरकार से मांग है.

कमार, करमाली, लोहार, लोहरा, बड़ाईक, चिक बड़ाईक सभी के रहन सहन एक हैं लेकिन किसी को ओबीसी तो किसी को एससी तो किसी को एसटी का प्रमाण पत्र जारी होता है. इन सभी जातियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की भी मांग है. सुवर्णिक एवं दत्ता, पाल, डे की जाति का जाति प्रमाण पत्र अनेक्सर 01 के तहत जारी करने और बेरमो अनुमंडल को जिला और खैराचातर, महुआटांड़, चतरोचट्टी को प्रखंड बनाने की लंबोदर महतो की मांग है.

ये भी पढ़ेंः

बजट सत्र का पांचवां दिन: बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन, सरकार को बताया जनविरोधी

बजट सत्र 2024: जानिए भ्र्ष्टाचार संबंधी किस सवाल का जवाब देख विधायक बिरंची नारायण ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Jharkhand Budget 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा- कॉपी-पेस्ट और खाओ-पकाओ वाला बजट

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना

रांची: झारखंड में कुड़मी-कुरमी महतो जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग तेज होती जा रही है. कई कुड़मी जाति से जुड़े सामाजिक संगठनों ने पिछले दिनों हुंकार रैली कर इस मांग को बुलंद कर दिया है. ऐसे में राज्य की सशक्त और जनसंख्या के हिसाब से बेहद अहम कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग भाजपा के कई विधायकों ने की है तो दूसरी ओर आजसू के विधायक लंबोदर महतो भी आज विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे.

बता दें कि इससे पहले भी सत्र के दौरान लंबोदर महतो यह मांग उठाते रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह आज भी सदन के बाहर वह अकेले ही यह मांग करते दिखे. उनका साथ देने न तो रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी आयीं और न ही आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो. ईटीवी भारत ने जब इतने महत्वपूर्ण मांग को लेकर अकेले पड़ जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कभी कभी अकेले चना भी भाड़ फोड़ देता है. उन्होंने कहा कि आजसू की नीति सिद्धांत भी कुड़मी एवं अन्य जातियों को एसटी का दर्जा देने का समर्थन करता है.

दरअसल आजसू पार्टी के अभी झारखंड विधानसभा में 3 विधायक हैं. लंबोदर महतो के अलावा पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी हैं. छोटानागपुर की कुड़मी-कुरमी महतो और उत्तरी छोटानागपुर- संथाल परगना की घटवार जाति- तेली कोल को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की सरकार से मांग है.

कमार, करमाली, लोहार, लोहरा, बड़ाईक, चिक बड़ाईक सभी के रहन सहन एक हैं लेकिन किसी को ओबीसी तो किसी को एससी तो किसी को एसटी का प्रमाण पत्र जारी होता है. इन सभी जातियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की भी मांग है. सुवर्णिक एवं दत्ता, पाल, डे की जाति का जाति प्रमाण पत्र अनेक्सर 01 के तहत जारी करने और बेरमो अनुमंडल को जिला और खैराचातर, महुआटांड़, चतरोचट्टी को प्रखंड बनाने की लंबोदर महतो की मांग है.

ये भी पढ़ेंः

बजट सत्र का पांचवां दिन: बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन, सरकार को बताया जनविरोधी

बजट सत्र 2024: जानिए भ्र्ष्टाचार संबंधी किस सवाल का जवाब देख विधायक बिरंची नारायण ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Jharkhand Budget 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा- कॉपी-पेस्ट और खाओ-पकाओ वाला बजट

Last Updated : Feb 29, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.