गिरिडीह: जिले के डुमरी में आजसू मिलन समारोह में हजारों लोग जुटे. इस दौरान क्षेत्र के चर्चित सामाजिक कार्यकर्त्ता दुर्योधन महतो अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थाम लिया. आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला है. सुदेश ने कहा कि सत्ता में आने से पहले हेमंत झारखंडवासियों को सब्जबाग दिखाया. नियोजन और स्थानीय नीति बनायी जाएगी. प्रवासी श्रमिकों के लिए नीति तैयार होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यहां हेमंत स्थापित नेता बन गए और यहां के युवक विस्थापित हो गए. प्रदेश के अभी 8.5 लाख युवा देश से बाहर काम कर रहे हैं और इनके लिए हेमंत सोरेन सरकार की सोच सही नहीं है.
सुदेश महतो ने कहा कि 2019 में जब विधानसभा चुनाव होना था उस वक्त हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन ने कहा था कि हर घर को चूल्हा खर्चा दिया जाएगा. चूल्हा खर्च के तौर पर सभी परिवार को दो-दो हजार रुपये दिया जाएगा लेकिन चूल्हा खर्चा देने की जगह हेमंत सरकार चुनाव खर्च दे रही है. पांच साल तक अपने वादा को भूले रहे. अब जब विधानसभा चुनाव होना है तो बगैर अनुपूरक बजट में पारित किए मंईयां सम्मान योजना ले आयी और झूठ बोलकर माता-बहनों को परेशान किया जाने लगा. यदि यह योजना लानी थी तो इसे बजट में पारित किया जाना था और सबसे पहले अपने वादे को पूरा करना था.
अबुआ आवास के नाम पर भी झांसा
सुदेश ने कहा कि अबुआ आवास योजना के नाम पर भी जनता को झांसा दिया जा रहा है. लोगों से पंचायत में आवेदन लिया गया. अब जब आवेदन 29 लाख तक जमा हो गया तो सरकार कहने लगी कि 20 लाख लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा. इसमें से भी अबुआ आवास का लाभ अभी तक सिर्फ एक लाख लोगों को मिला है, बाकियों को कब मिलेगा इसके बारे में सरकार कोई जानकारी नहीं देती.
50 हजार लोगों को भी नहीं मिली नौकरी
सत्ता में आने से पहले हेमंत सोरेन ने कहा था कि हर वर्ष पांच लाख लोगों को नौकरी मिलेगी लेकिन हुआ क्या, पांच साल में पचास हजार युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली. सुदेश महतो ने कहा कि डुमरी पर लगातार एक ही परिवार का कब्जा है लेकिन इस परिवार ने यहां के तकलीफ को समझा नहीं. इस सरकार ने कहा था कि पेट्रोल की सब्सिडी देंगे लेकिन मिला किसी को नहीं.
लूट में मस्त हेमंत सरकार : सांसद
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सूबे की सरकार ने राज्य को लूटा है. जमीन, लोहा, बालू पत्थर लूटा गया. एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. पेंशन के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.
चंपाई को बनाया गया बलि का बकरा: लम्बोदर
लम्बोदर महतो ने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात सबसे अधिक आजसू पार्टी ने रखी है. ओबीसी आरक्षण नीति पर भी सबसे अधिक बात सदन में आजसू ने ही रखी है. विधायक ने कहा कि चंपाई सोरेन को बलि का बकरा बना दिया गया. इतना ही नहीं जिन योजनाओं को चंपाई सोरेन ने शुरू किया उसे भी बदलने का काम हेमंत सोरेन ने किया.
भ्रष्टाचार में नंबर वन है झारखंड: दुर्योधन
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए दुर्योधन महतो ने कहा कि वर्तमान में झारखंड की स्थिति काफी बदहाल है. भ्रष्टाचार के मामले में राज्य नंबर वन पर चला गया है. दुर्योधन ने कहा कि जेबीकेएसएस की गाड़ी पर लोग सोच समझ कर चढ़े. बता दें कि समारोह के दौरान उमाकांत रजक, प्रधान प्रवक्ता दशरथ भगत, देवशरण महतो, संतोष महतो, बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो, गिरिडीह जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, यशोदा देवी, पूनम देवी, अनूप पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायकों का आंदोलन: मुश्किलों में गुजारी रात, स्पीकर पर झामुमो के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप