पाकुड़: ऑल झारखंड स्टूडेंट पार्टी के अजहर इस्लाम पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में गरीबों को हक दिलाने के लिए न्याय पदयात्रा निकालेंगे. यह पदयात्रा 5 सितंबर से पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड जानकीनगर से निकाली जाएगी. इस पदयात्रा के जरिए आजसू नेता ग्रामीण इलाकों के लोगों की समस्याओं को जानेंगे. इसके साथ ही अपने संगठन का कुनबा बढ़ाने का भी काम करेंगे. पदयात्रा निकाले जाने की जानकारी आजसु के अजहर इस्लाम ने पत्रकार सम्मेलन कर दी.
अजहर इस्लाम ने बताया कि पदयात्रा के जरिए लोगों की समस्याओं को जानने का काम किया जाएगा ताकि उसका निदान किया जा सके. उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने में स्थानीय विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कोई रुचि नहीं दिखायी. अगर रुचि दिखायी होती तो पेयजल सहित रोजगार जैसे समस्याओं के लिए आज आम जनता से लेकर युवाओं को परेशान नहीं होना पड़ता.
आजसू नेता ने कहा कि पदयात्रा के जरिए पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों के लोगों से संवाद कायम करने का काम किया जाएगा. यहां के कार्यक्रम पूरा होने के बाद आगामी 8 सितंबर को रांची में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पाकुड़ से हजारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इस मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बोकारो में हेमंत सरकार पर बरसे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, कहा- जेएमएम ने राज्य के हित में नहीं किया कोई काम
ये भी पढ़ें: आजसू सुप्रीमो ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- गरीबों को लाभ देने के बजाय लूटने का काम किया