लोहरदगा: झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी का गठबंधन रहा है. दोनों ही दल मिलकर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बनती है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद की स्थिति थी. जिसके बाद दोनों ही पार्टियों ने अलग होकर चुनाव लड़ा . हालांकि इस बार की स्थिति कुछ और है.
लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आजसू ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इस बार हम एक विचार के साथ एक मन के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही अभी दलीय रूप से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हों, परंतु आने वाले समय में एक साथ कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे तस्वीर बदलती जाएगी.
सुरेश महतो ने कहा कि केंद्रीय स्तर के कई नेताओं का कार्यक्रम भी यहां पर हो रहा है. एक बात तो तय है कि जिस सरकार ने राज्य के अस्तित्व को नुकसान पहुंचाया है, उस सरकार की विदाई अब तय है. इसको लेकर हमारी साझा तैयारी चल रही है. झारखंड में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद किए जाने के मुद्दे पर सुदेश महतो ने कहा कि यह राज्य सरकार की विफलता को दर्शाता है. जो सरकार एक परीक्षा आयोजित नहीं करा सकती है और आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन करे, उस सरकार से भला क्या उम्मीद की जा सकती है. सुदेश महतो लोहरदगा में कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में आयोजित लवकुश जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे.