ETV Bharat / state

गांडेय उपचुनाव: आजसू के केंद्रीय महासचिव का बगावती तेवर, कहा मैं था मजबूत दावेदार, भाजपा ने किया है छल - Gandey by election

गांडेय विधानसभा सीट को लेकर एनडीए में ठन गई है. इस सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार दे दिया है तो आजसू पार्टी नाराज हो गई है. आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने खुद को इस सीट का योग्य दावेदार बताया है.

AJSU Central General Secretary said that I am the most eligible candidate Regarding Gandey by election
AJSU Central General Secretary said that I am the most eligible candidate Regarding Gandey by election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 9:49 AM IST

आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा से खास बातचीत

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. दिलीप को उम्मीदवार बनाते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. अर्जुन ने कहा है कि आजसू पार्टी सुप्रीमो को विश्वास में लिए बगैर ही भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि एनडीए की तरफ से जिस दिलीप को नेता बनाया गया है वह योग्य नहीं है. दिलीप पिछले चुनाव में छठे स्थान पर थे जबकि मैं तीसरे स्थान पर. आमलोगों के सुख दुख से मेरा और आजसू के कार्यकर्ताओं का सीधा नाता रहा है, जबकि दिलीप वर्मा का जनता से कोई सरोकार नहीं रहा है. ऐसे में एनडीए की तरफ से मेरी उम्मीदवारी सबसे मजबूत थी परंतु इसकी अनदेखी करते हुए भाजपा ने आजसू की सहमति के बगैर उम्मीदवार दे दिया.

2 अप्रैल को सुदेश आएंगे गांडेय

अर्जुन ने कहा कि उनके समर्थक चुनाव की तैयारी पिछले चार वर्ष से कर रहे हैं. क्षेत्र के हरेक घर के सदस्यों के सुख - दुख में आजसू पार्टी के कार्यकर्त्ता खड़े रहते हैं. ऐसे में समर्थकों का कहना है कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए. इस विषय को देखते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो दो अप्रैल को गांडेय आ रहे हैं.

यहां बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में सरफराज को 65023, दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी जेपी वर्मा को 56168 मत, तीसरे नंबर पर रहे आजसू के अर्जुन बैठा को 15361 मत तो छठे स्थान पर रहे जेवीएम के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को 8952 मत मिला था.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कमल

गांडेय उपचुनावः मुखिया रह चुके दिलीप वर्मा गांडेय से ठोकेंगे ताल, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

कल्पना सोरेन के लिए आसान नहीं गांडेय उपचुनाव की राह! जानिए, आखिर इसके पीछे क्या है वजह

आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा से खास बातचीत

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. दिलीप को उम्मीदवार बनाते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. अर्जुन ने कहा है कि आजसू पार्टी सुप्रीमो को विश्वास में लिए बगैर ही भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि एनडीए की तरफ से जिस दिलीप को नेता बनाया गया है वह योग्य नहीं है. दिलीप पिछले चुनाव में छठे स्थान पर थे जबकि मैं तीसरे स्थान पर. आमलोगों के सुख दुख से मेरा और आजसू के कार्यकर्ताओं का सीधा नाता रहा है, जबकि दिलीप वर्मा का जनता से कोई सरोकार नहीं रहा है. ऐसे में एनडीए की तरफ से मेरी उम्मीदवारी सबसे मजबूत थी परंतु इसकी अनदेखी करते हुए भाजपा ने आजसू की सहमति के बगैर उम्मीदवार दे दिया.

2 अप्रैल को सुदेश आएंगे गांडेय

अर्जुन ने कहा कि उनके समर्थक चुनाव की तैयारी पिछले चार वर्ष से कर रहे हैं. क्षेत्र के हरेक घर के सदस्यों के सुख - दुख में आजसू पार्टी के कार्यकर्त्ता खड़े रहते हैं. ऐसे में समर्थकों का कहना है कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए. इस विषय को देखते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो दो अप्रैल को गांडेय आ रहे हैं.

यहां बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में सरफराज को 65023, दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी जेपी वर्मा को 56168 मत, तीसरे नंबर पर रहे आजसू के अर्जुन बैठा को 15361 मत तो छठे स्थान पर रहे जेवीएम के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को 8952 मत मिला था.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कमल

गांडेय उपचुनावः मुखिया रह चुके दिलीप वर्मा गांडेय से ठोकेंगे ताल, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

कल्पना सोरेन के लिए आसान नहीं गांडेय उपचुनाव की राह! जानिए, आखिर इसके पीछे क्या है वजह

Last Updated : Apr 1, 2024, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.