अजमेर. पुलिस ने बैंगलुरू से नकली नोट का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके बारे में पहले गिरफ्तार अलवर की मेव गैंग के तीन आरोपियों ने सुराग दिया था. इसके आधार पर अजमेर पुलिस दोनों आरोपियों को बेंगलुरु से पकड़कर अजमेर लेकर आई. पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है.
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नकली नोट पश्चिम बंगाल से लाते थे और यहां अलग अलग शहरों में चलाते थे. ये काम वे पिछले तीन वर्ष से कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में कर्नाटक के बैंगलुरु में चिक्कबीदर कल्लू नॉर्थ नागासांद्र निवासी मिथड़का अशरफ उर्फ प्रेम और तमिलनाडु के कोयंबटूर में निवासी अबिन एमएस उर्फ कार्तिक शामिल है. इनके पास से दिल्ली नंबर की एक कार भी बरामद हुई है.
पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : मेव गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 40 हजार के नकली नोट बरामद
शेखावत ने बताया कि अजमेर में नकली नोट चलाने वाली मेव गैंग से की गई पूछताछ में इन दोनों आरोपियों के बारे पता चला था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अजमेर पुलिस की टीम दिल्ली गई थी, लेकिन दोनों के नाम और पते फर्जी थी. इस पर दोनों आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. इसके बाद पुलिस की टीम को दोनों आरोपियों का सुराग बैंगलुरु में लगा. अजमेर पुलिस ने बैंगलुरु पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. साथ ही नकली नोट के कारोबार से खरीदी गई कार भी बरामद की गई है.
मेव गैंग पर कर चुकी पुलिस कार्रवाई: नकली नोटों के मामले में पुलिस मेव गैंग के तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है. उन तीनों को एक दुकानदार सुरेश की सूचना के आधार पर पकड़ा था. आरोपियों के पास से कुल 40 हजार रुपए बरामद किए गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में से अलवर निवासी अब्बास सत्तार खान और हसन उर्फ मौसम खान शामिल था.
यह भी पढ़ें: 9वीं फेल छात्र ने यूट्यूब की मदद से बनाए नकली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी बार-बार बदलते थे लोकेशन: आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिस दुकान पर भीड़भाड़ दिखाई देती है, वहां से वह सामान खरीदते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर 500 का नकली नोट दुकानदार को थमा देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह बार-बार अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं ताकि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सके. इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में दिल्ली और बैंगलुरु में नकली नोट का चलने वाले यह दोनों आरोपी गिरफ्तार किया.