ETV Bharat / state

अजमेर की नन्ही बिटिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान, 200 देशों में अदिति के लिखे गीतों ने मचाया धमाल - इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani, अजमेर की अदिति के लिखे गीत और कंपोजिशन की आज पूरी दुनिया में चर्चा है. अदिति ने कम उम्र में खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का काम किया है, जिससे उनके साथ ही जिले का नाम भी रोशन हो रहा है. चलिए अब आपको अदिति की उपलब्धियों के बारे में बताते हैं.

Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani
Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 6:57 PM IST

अजमेर की नन्ही गीतकार अदिति कल्याणी

अजमेर. अजमेर में ग्यारहवीं की छात्रा अदिति कल्याणी ने कम उम्र में ही अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है. अदिति के कम्पोज व लिखे गीतों को 200 देशों के 150 से ज्यादा स्ट्रीम प्लेटफार्म पर सुना जा रहा है. इस सफलता के लिए अदिति को इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी मिला है. हालांकि, ये उनकी कोई पहली सफलता नहीं है, बल्कि बहु-प्रतिभा की धनी अदिति इससे पहले सबसे कम उम्र में पुस्तक लिखने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं. यही नहीं महज 13 साल की आयु में अदिति ने 1940 से 1950 के दशक की लगभग सभी हॉलीवुड की अभिनेत्रियों के स्कैच बनकर उनकी सुंदरता और अभिनय को समर्पित किया था.

प्रतिभा की कभी उम्र की मोहताज नहीं होती है. बस उस हीरे पर लगी धूल को हटाने और उसको पहचानने के लिए जौहरी की जरूरत होती है. तराशने के बाद अपनी खूबसूरती और चमक से हीरा खुद ही सब को अपनी आकर्षित कर लेता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई कलाकार और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपनी प्रतिभा से एक मुकाम हासिल किया है. ऐसी ही विलक्षण प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर अजमेर की बेटी अदिति भी म्यूजिक के प्रति आकर्षित हुई.

Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani
अजमेर की नन्ही गीतकार अदिति ने बनाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

इसे भी पढ़ें - Special : कृष्ण भक्ति ने बदला जीवन, वृंदावन में 21 घंटे तक 30 हजार शब्दों में लिखी कविता, बना ये रिकॉर्ड

अदिति की गीत लिखने में बढ़ी दिलचस्पी : छठी कक्षा से उसने गिटार बजाना सीखा. इसके बाद गिटार सीखते हुए सेकंड व पांचवा ग्रेड प्राप्त किया. इस बीच अदिति की दिलचस्पी गीत लिखने में भी बढ़ी. हालांकि, अदिति इससे पहले एक किताब भी लिख चुकी थी. ऐसे में गीत लिखने के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई, लेकिन गीतों को पूरा लिखना या उनकी सीक्वेंस को सही तरह से सेट करने में उन्हें जरूर वक्त लगा और ये भी अभ्यास करते-करते सही हो गया. गीत लिखने के बाद गीतों को कम्पोज करने के लिए अदिति ने अजमेर के ही म्यूजिक टीचर और म्यूजिक कंपोजर हिमांशु गर्ग से कम्पोजिंग सीखी.

अदिति ने बनाया ICY एल्बम : गीत लिखने के साथ ही अदिति ने अपने गीतों की कम्पोजिंग भी खुद तैयार की. साथ ही हर गीत को खुद ही गाया भी और अब छह गीत का एक एल्बम ICY लॉन्च किया है. इस एल्बम के प्रत्येक गाने के लिरिक्स और कंपोजिंग का कॉपीराइट भी करवाया गया. अदिति के ये छह गीत 200 देशों तक पंहुच गए हैं. साथ ही यूट्यूब म्यूजिक, स्पोर्टिफाई, एपल म्यूजिक, गाना, सावन जीयो समेत 150 से अधिक प्लेटफार्म पर अदिति के गाने उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें - Breast Cancer Vaccine- अजमेर की छवि दिलाएगी ब्रेस्ट कैंसर के असहनीय दर्द से निजात, पीड़ित महिलाओं के लिए साबित होगा वरदान

यंगेस्ट स्टोरी बुक आर्थर का रिकॉर्ड : अदिति ने 9वीं कक्षा में स्केच बनाकर सबको चौंका दिया था. कम उम्र में स्केच सीखते हुए अदिति ने भारतीय फिल्म उद्योग की 1940 और 1950 के दशक की फिल्मी अदाकारों के स्केच बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. बकायदा उन्होंने अपने स्केच की प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसको कई नामचीन लोगों ने देखा और अदिति का हौंसला बढ़ाया था. अदिति यही नहीं रुकी आगे उन्होंने कुछ नया व क्रिएटिव करने की चाह में खुद को समर्पित रखा. लिहाजा अदिति ने पांच बिल्लियों और उनकी अठखेलियों को लेकर एक स्टोरी बुक लिखी, जिसमें एक दर्जन के करीब कहानियां थी. इस किताब ने अदिति के खाते में एक और बड़ी सफलता जोड़ दी. यंगेस्ट स्टोरी बुक ऑथर के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ और उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. वर्तमान में अपनी सफलता से अदिति उत्साहित हैं और उनके परिवार में खुशी है. अदिति ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि क्रिएटिव काम करने का उन्हें बचपन से ही शौक रहा है और वो आगे भी ऐसे क्रिएटिव आइडियाज पर काम करती रहेंगी.

Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani
इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिता ने कही ये बात : अदिति के पिता पवन कुमार कल्याणी ने बताया कि अदिति की क्रिएटिविटी को देखकर उन्होंने उसका पूरा सहयोग किया. स्केच, गिटार और कम्पोजिंग सीखने के दौरान उन्होंने उसे सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई. साथ ही उन्होंने कहा कि ये ईश्वर का आशीर्वाद है कि अदिति ने एक बाद एक उपलब्धियां अपने नाम की और आज भी वो पूरी लगन से अपने काम में जुटी है.

अजमेर की नन्ही गीतकार अदिति कल्याणी

अजमेर. अजमेर में ग्यारहवीं की छात्रा अदिति कल्याणी ने कम उम्र में ही अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है. अदिति के कम्पोज व लिखे गीतों को 200 देशों के 150 से ज्यादा स्ट्रीम प्लेटफार्म पर सुना जा रहा है. इस सफलता के लिए अदिति को इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी मिला है. हालांकि, ये उनकी कोई पहली सफलता नहीं है, बल्कि बहु-प्रतिभा की धनी अदिति इससे पहले सबसे कम उम्र में पुस्तक लिखने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं. यही नहीं महज 13 साल की आयु में अदिति ने 1940 से 1950 के दशक की लगभग सभी हॉलीवुड की अभिनेत्रियों के स्कैच बनकर उनकी सुंदरता और अभिनय को समर्पित किया था.

प्रतिभा की कभी उम्र की मोहताज नहीं होती है. बस उस हीरे पर लगी धूल को हटाने और उसको पहचानने के लिए जौहरी की जरूरत होती है. तराशने के बाद अपनी खूबसूरती और चमक से हीरा खुद ही सब को अपनी आकर्षित कर लेता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई कलाकार और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कम उम्र में अपनी प्रतिभा से एक मुकाम हासिल किया है. ऐसी ही विलक्षण प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर अजमेर की बेटी अदिति भी म्यूजिक के प्रति आकर्षित हुई.

Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani
अजमेर की नन्ही गीतकार अदिति ने बनाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

इसे भी पढ़ें - Special : कृष्ण भक्ति ने बदला जीवन, वृंदावन में 21 घंटे तक 30 हजार शब्दों में लिखी कविता, बना ये रिकॉर्ड

अदिति की गीत लिखने में बढ़ी दिलचस्पी : छठी कक्षा से उसने गिटार बजाना सीखा. इसके बाद गिटार सीखते हुए सेकंड व पांचवा ग्रेड प्राप्त किया. इस बीच अदिति की दिलचस्पी गीत लिखने में भी बढ़ी. हालांकि, अदिति इससे पहले एक किताब भी लिख चुकी थी. ऐसे में गीत लिखने के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई, लेकिन गीतों को पूरा लिखना या उनकी सीक्वेंस को सही तरह से सेट करने में उन्हें जरूर वक्त लगा और ये भी अभ्यास करते-करते सही हो गया. गीत लिखने के बाद गीतों को कम्पोज करने के लिए अदिति ने अजमेर के ही म्यूजिक टीचर और म्यूजिक कंपोजर हिमांशु गर्ग से कम्पोजिंग सीखी.

अदिति ने बनाया ICY एल्बम : गीत लिखने के साथ ही अदिति ने अपने गीतों की कम्पोजिंग भी खुद तैयार की. साथ ही हर गीत को खुद ही गाया भी और अब छह गीत का एक एल्बम ICY लॉन्च किया है. इस एल्बम के प्रत्येक गाने के लिरिक्स और कंपोजिंग का कॉपीराइट भी करवाया गया. अदिति के ये छह गीत 200 देशों तक पंहुच गए हैं. साथ ही यूट्यूब म्यूजिक, स्पोर्टिफाई, एपल म्यूजिक, गाना, सावन जीयो समेत 150 से अधिक प्लेटफार्म पर अदिति के गाने उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें - Breast Cancer Vaccine- अजमेर की छवि दिलाएगी ब्रेस्ट कैंसर के असहनीय दर्द से निजात, पीड़ित महिलाओं के लिए साबित होगा वरदान

यंगेस्ट स्टोरी बुक आर्थर का रिकॉर्ड : अदिति ने 9वीं कक्षा में स्केच बनाकर सबको चौंका दिया था. कम उम्र में स्केच सीखते हुए अदिति ने भारतीय फिल्म उद्योग की 1940 और 1950 के दशक की फिल्मी अदाकारों के स्केच बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. बकायदा उन्होंने अपने स्केच की प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसको कई नामचीन लोगों ने देखा और अदिति का हौंसला बढ़ाया था. अदिति यही नहीं रुकी आगे उन्होंने कुछ नया व क्रिएटिव करने की चाह में खुद को समर्पित रखा. लिहाजा अदिति ने पांच बिल्लियों और उनकी अठखेलियों को लेकर एक स्टोरी बुक लिखी, जिसमें एक दर्जन के करीब कहानियां थी. इस किताब ने अदिति के खाते में एक और बड़ी सफलता जोड़ दी. यंगेस्ट स्टोरी बुक ऑथर के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ और उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. वर्तमान में अपनी सफलता से अदिति उत्साहित हैं और उनके परिवार में खुशी है. अदिति ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि क्रिएटिव काम करने का उन्हें बचपन से ही शौक रहा है और वो आगे भी ऐसे क्रिएटिव आइडियाज पर काम करती रहेंगी.

Ajmer Little Music Composer Aditi Kalyani
इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिता ने कही ये बात : अदिति के पिता पवन कुमार कल्याणी ने बताया कि अदिति की क्रिएटिविटी को देखकर उन्होंने उसका पूरा सहयोग किया. स्केच, गिटार और कम्पोजिंग सीखने के दौरान उन्होंने उसे सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई. साथ ही उन्होंने कहा कि ये ईश्वर का आशीर्वाद है कि अदिति ने एक बाद एक उपलब्धियां अपने नाम की और आज भी वो पूरी लगन से अपने काम में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.