कुचामनसिटीः डीडवाना कुचामन जिले में जयपुर विद्युत वितरण निगम ऑन स्पॉट बिलिंग की योजना शुरू कर रहा है. इसके तहत अब एक जनवरी से उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के साथ ही हाथों हाथ बिजली का बिल मिलेगा. इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और बिल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मीटर रीडर से तुरंत निस्तारण करवा सकेंगे.
डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल मीटर रीडिंग के समय ही मिल जाया करेगा. मौके पर ही बिल जनरेट होने से उपभोक्ता को गड़बड़ी या त्रुटि की समस्या से निजात मिल सकेगी. साथ ही यदि कोई शिकायत है, तो उसका भी हाथों हाथ निस्तारण हो सकेगा. यह नई व्यवस्था 1 जनवरी से निगम के अधीन कुचामनसिटी सहित प्रदेश के लगभग 16 जिलों में एक साथ लागू की जा रही है.
पढेंः अजमेर-जोधपुर डिस्कॉम बिजली उपभोक्ताओं को भी हर महीने मिलेगा बिल, अधिकारियों को सख्त आदेश
कुचामनसिटी के एईएन महेश शर्मा ने बताया कि निगम की ओर से बीसीआईटीएस नामक कंपनी को यह कार्य सौंपा गया है, लेकिन इस नई व्यवस्था में भी मीटर रीडर निगम का कर्मचारी ही रहेगा. उन्होंने बताया कि मीटर रीडर जब रीडिंग लेने पहुंचेगा तो वह संबंधित उपभोक्ता के खाते में ऑनलाइन रीडिंग दर्ज करेगा. इस दौरान रीडर को मीटर की फोटो भी विभाग की एप पर अपलोड करनी होगी. इसके बाद निगम की एप से तत्काल उपभोक्ता का बिल जनरेट हो जाएगा, जिसे वह अपने पास मौजूद छोटे प्रिंटर से प्रिंट कर उपभोक्ता को दे देगा, यदि उपभोक्ता को इसमें कोई गड़बड़ी लगती है तो वह तत्काल रीडर को अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेगा.
कुचामनसिटी खण्ड में है 60 हजार उपभोक्ताः उन्होंने बताया कि निगम के कुचामनसिटी खण्ड में कुल 60 हजार बिजली उपभोक्ता है. इस नई व्यवस्था के तहत कुचामन डिवीजन में कुल मिलाकर 120 मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी. सभी मशीनों की लाइव लोकेशन रहेगी. कर्मचारियों को उपभोक्ता के घर पर जाकर ही ऑनलाइन बिल उपलब्ध कराना पड़ेगा. कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर व उसके माध्यम से एप भी तैयार है. इस व्यवस्था के लागू होने से उपभोक्ताओं को बिल देरी से मिलने या उसमें त्रुटि रहने की शिकायत से निजात मिलेगी. इस नई व्यवस्था से फिलहाल काश्तकारों और बड़े उद्योगों को अलग रखा गया है. उन्हें पूर्व की भांति ही बिल सौंपा जाएगा, जबकि नई व्यवस्था में शामिल उपभोक्ताओं को दो माह के बजाय प्रतिमाह बिल मिलेगा.
इन जिलों मेंं होगी नई व्यवस्थाः अजमेर डिस्कॉम के 16 जिलों में नई व्यवस्था होगी. इनमें कुचामनसिटी सहित अजमेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, डूंगरपुर, ब्यावर, कुचामन-डीडवाना, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, नीम का थाना, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, शाहपुरा सलूंबर आदि जिले शामिल हैं