ETV Bharat / state

गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अजय राय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ट्रायल पर रोक लगाने की याचिका खारिज - Ajay Rai petition rejected - AJAY RAI PETITION REJECTED

हाईकोर्ट कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अजय राय के खिलाफ चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने और मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इनकार करते हुए, उनकी याचिका खारिज कर दी है.

अजय राय.
अजय राय. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:54 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को झटका लगा है. कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अजय राय के खिलाफ चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने और मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इनकार करते हुए, उनकी याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि अजय राय के खिलाफ चल रहे मुकदमे को रद्द करने का कोई वैधानिक आधार नहीं है. अजय राय और चार अन्य की ओर से सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दाखिल याचिक पर सुनवाई करते हुए, यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है.

बता दें कि अजय राय, संतोष राय, चंद्रभूषण दुबे और विजय कुमार पांडे सहित अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2010 में वाराणसी के चेतगंज थाने में बलवा, मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बाद में इसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया. यह मामला स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी की अदालत में लंबित है.

अजय राय और अन्य लोगों की ओर से याचिका दाखिल कर मुकदमे की कार्यवाही समाप्त करने की मांग की गई. कहा गया कि उनका शिकायतकर्ता से समझौता हो गया है तथा समझौते के आधार पर दर्ज मुकदमे को रद्द किया जाए. जबकि याचिक का विरोध कर रहे अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव का कहना था कि इसी प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है, जो की शमनीय नहीं है तथा इस समझौते के आधार पर समाप्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि अजय राय का लंबा आपराधिक इतिहास है. उनके खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज है. इस मामले में अब तक 11 गवाहों के बयान हो चुके हैं तथा वादी मुकदमा का बयान वर्ष 2014 में ही दर्ज हो चुका है. मुकदमे का ट्रायल पूरा होने के करीब है. इसलिए मुकदमे को रद्द करने का कोई आधार नहीं है.

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि यह स्थापित कानून है कि विवेचना के दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है. यह भी स्पष्ट है कि याची के खिलाफ गैंगस्टर के तहत वादी मुकदमा ने मामला नहीं दर्ज कराया है. यह कार्यवाही सरकार द्वारा की गई है और सरकार तथा याची के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है. इस मामले में चार्जशीट को पहले ही चुनौती दी गई थी और वह याचिका खारिज हो चुकी है. इसलिए मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने का कोई वैधानिक आधार नहीं है.

ये भी पढ़ें: फ्री का नारियल न देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री, पीड़ित बोला अब मैं भी आत्महत्या के लिए मजबूर - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: गाड़ियों के काफिले संग चलने वाले अजय राय के पास है पुरानी सफारी, पति से ज्यादा पत्नी के पास हैं पैसे - Ajay Rai property details

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में अजय राय की शिकायत - Prime Minister Narendra Modi

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को झटका लगा है. कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अजय राय के खिलाफ चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने और मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इनकार करते हुए, उनकी याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि अजय राय के खिलाफ चल रहे मुकदमे को रद्द करने का कोई वैधानिक आधार नहीं है. अजय राय और चार अन्य की ओर से सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दाखिल याचिक पर सुनवाई करते हुए, यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है.

बता दें कि अजय राय, संतोष राय, चंद्रभूषण दुबे और विजय कुमार पांडे सहित अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2010 में वाराणसी के चेतगंज थाने में बलवा, मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बाद में इसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया. यह मामला स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी की अदालत में लंबित है.

अजय राय और अन्य लोगों की ओर से याचिका दाखिल कर मुकदमे की कार्यवाही समाप्त करने की मांग की गई. कहा गया कि उनका शिकायतकर्ता से समझौता हो गया है तथा समझौते के आधार पर दर्ज मुकदमे को रद्द किया जाए. जबकि याचिक का विरोध कर रहे अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव का कहना था कि इसी प्रकरण में अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है, जो की शमनीय नहीं है तथा इस समझौते के आधार पर समाप्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि अजय राय का लंबा आपराधिक इतिहास है. उनके खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज है. इस मामले में अब तक 11 गवाहों के बयान हो चुके हैं तथा वादी मुकदमा का बयान वर्ष 2014 में ही दर्ज हो चुका है. मुकदमे का ट्रायल पूरा होने के करीब है. इसलिए मुकदमे को रद्द करने का कोई आधार नहीं है.

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि यह स्थापित कानून है कि विवेचना के दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है. यह भी स्पष्ट है कि याची के खिलाफ गैंगस्टर के तहत वादी मुकदमा ने मामला नहीं दर्ज कराया है. यह कार्यवाही सरकार द्वारा की गई है और सरकार तथा याची के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है. इस मामले में चार्जशीट को पहले ही चुनौती दी गई थी और वह याचिका खारिज हो चुकी है. इसलिए मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने का कोई वैधानिक आधार नहीं है.

ये भी पढ़ें: फ्री का नारियल न देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री, पीड़ित बोला अब मैं भी आत्महत्या के लिए मजबूर - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: गाड़ियों के काफिले संग चलने वाले अजय राय के पास है पुरानी सफारी, पति से ज्यादा पत्नी के पास हैं पैसे - Ajay Rai property details

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में अजय राय की शिकायत - Prime Minister Narendra Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.