जींद: शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की कार दुर्घटनाग्रस्त (Ajay Chautala car Accident) हो गई. बताया जा रहा है कि अजय चौटाला की कार के सामने अचानक से नीलगाय आ गई थी. नीलगाय से टकराने की वजह से कार के आगे का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि हादसे में अजय चौटाला बाल-बाल बच गए. वहीं कार से टक्कर के बाद नील गाय की मौत हो गई.
अजय चौटाला की कार दुर्घटनाग्रस्त: जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ. जब अजय चौटाला सिरसा से चंडीगढ़ जा रहे थे. जेजेपी नेता की कार जब नरवाना पहुंची, तो अचानक नील गाय कार के सामने कूद गई. टक्कर लगने से कार के आगे का शीशा टूट गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि जेजेपी नेता के साथ उनकी पत्नी नैना चौटाला भी साथ थीं.
साल 2019 में निकला था कार का टायर: इससे पहले 8 जनवरी 2019 में भी नरवाना से जींद जाते समय अजय चौटाला की कार का टायर निकल गया था. जिसके बाद उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई थी. इस दौरान अजय चौटाला के साथ पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी मौजूद थे. गनीमत थी कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई थी. आसपास के लोगों ने अजय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कार से बाहर निकाला था. इसके बाद दूसरी कार से उन्हें रवाना किया गया था.