भिवानी: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला भी तेज हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने निशाना साधा है. भूपेंद्र हुड्डा पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि हुड्डा भी जेल जाएंगे और डरेंगे भी. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी जोरदार निशाना साधा.
हुड्डा पर अजय चौटाला का पलटवार: चुनाव की जंग को लेकर नेता अपनी जीत के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. इसी कड़ी में जेजेपी संयोजक अजय चौटाला भिवानी में कुछ महीनों से सक्रिय हैं. अजय चौटाला ने कहा कि कुछ नेता जेल जा चुके हैं जबकि कुछ नेता 2-3 सप्ताह के भीतर जेल जाएंगे. उन्होंने 'बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से होवे' वाली कहावत से हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले सभी यह कहते थे. हम भी ठोक कर कहते थे. पर अब डर लगता है जब पैर जेल की डोडी में रखते हैं. बता दें कि हुड्डा ने ईडी की कार्रवाई पर पूछे सवाल पर कहा था कि ईडी से कौन डरता है. इसी बयान पर अजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार किया है.
इंडी गठबंधन पर अजय चौटाला: इसके अलावा, राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर असम में हमला व हर राज्य में इंडिया गठबंधन के दलों के साथ न होने पर भी अजय चौटाला ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिखर चुका है. इंडिया गठबंधन के अब टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं. उन्होंने कहा की इंडिया का आई कहां है डी कहीं है और एनडी कहीं है. उन्होंने कहा कि सभी दल वैचारिक व संवैधानिक तौर पर कांग्रेस से अलग हुए थे. ऐसे में वे अब कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते.