धमतरी/रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद रायपुर दक्षिण से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से ही बृजमोहन अग्रवाल की जगह अगला नया मंत्री किसे बनाया जाएगा, इसे लेकर कयासों का दौर चल रहा है. धमतरी में पत्रकारों ने जब अजय चंद्राकर को मंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल किया तो सीएम साय की मुस्कुराहट ने इन कयासों को और हवा दे दी है.
बृजमोहन अग्रवाल के विभाग की जिम्मेदारी सीएम साय के पास रहेगी: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. संसदीय परंपरा के मुताबिक जब कोई मंत्री अपने पद से इस्तीफा देता है तो उसके विभाग का प्रभार अन्य किसी मंत्री को औपचारिक हस्तांतरण तक मुख्यमंत्री के पास रहता है. बृजमोहन अग्रवाल के पास स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार था. इन सभी विभागों की जिम्मेदारी फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास रहेगी.
अजय को मंत्री बनाने के सवाल पर मुस्कुराए सीएम : शुक्रवार को धमतरी दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, "बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के अधिकार की बात होती है." वहीं मीडियाकर्मी ने सवाल किया कि अजय जी का नम्बर लग रहा है क्या..? तो अजय चंद्राकर ने हंस दिए और सीएम साय को वहां से लेकर चले गए.
साय कैबिनेट में खाली हो गई है एक जगह : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल सांसद चुने गए हैं. इस जीत के बाद रायपुर दक्षिण से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने पहले विधायक पद से इस्तीफा दिया. जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कैबिनेट बैठक के दौरान औपचारिक रूप से मंत्री पद छोड़ दिया. इसके साथ ही विष्णुदेव साय कैबिनेट में एक कैबिनेट मंत्री की जगह रिक्त हो गई है. बृजमोहन अग्रवाल की जगह अगला नया कैबिनेट मंत्री किसे बनाया जाएगा, इसे लेकर अब कयासों का दौर चल रहा है. जिसमें अजय चंद्राकर का नाम सबसे आगे है.
सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को धमतरी दौरे पर थे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम में सीएम साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम साय ने मिशन अव्वल के तहत मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान किया.