ETV Bharat / state

BJP के वरिष्ठ नेता अजय बिश्नोई फिर अपनी ही सरकार पर हमलावर, क्यों दे रहे हैं कांग्रेस को शाबाशी - Ajay Bishnoi Rebellious Mood - AJAY BISHNOI REBELLIOUS MOOD

कटनी में जीआरपी द्वारा दलित बुजुर्ग महिला और उसके पोते के साथ की गई मारपीट के बाद सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अजय बिश्नोई ने खुलकर कहा है "वह इस मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन करते हैं. कांग्रेस सही विरोध कर रही है. ऐसी घटनाओं का विरोध होना ही चाहिए."

Ajay Bishnoi Rebellious Mood
अजय बिश्नोई फिर अपनी ही सरकार पर हमलावर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 1:35 PM IST

जबलपुर। बीजेपी में अपनी उपेक्षा से लगातार नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई फिर आक्रामक मुद्रा में हैं. बिश्नोई ने अब कटनी के मुद्दे पर कांग्रेस का साथ दिया है. जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से विधायक पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई का कहना है "कटनी में जो हुआ वह सही नहीं है. मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इस मामले में मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं. कांग्रेस सही विरोध कर रही है. जो गलत है उसका विरोध होना चाहिए."

अजय बिश्नोई ने कांग्रेस को दिया समर्थन (ETV BHARAT)

अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं अजय बिश्नोई

गौरतलब है कि अजय बिश्नोई शिवराज के कार्यकाल से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. वह लगातार अपनी ही पार्टी को निशाना बना रहे हैं. ये पहली बार नहीं, जब अपनी ही सरकार के विरोध में बिश्नोई ने बयान दिया. इससे पहले भी वह कई बार सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. कई बार बीजेपी को उनके बयानों को लेकर असहज होना पड़ा है. अब अजय बिश्नोई ने एक बार फिर कटनी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस को समर्थन देकर उन्होंने अपना रुख साफ किया है.

ALSO READ:

मंत्रिमंडल विस्तार पर BJP MLA की दबी हुई नाराजगी, मैंने नहीं लगाए भोपाल के चक्कर

बीजेपी विधायक अजय विश्नोई का अपनी ही पार्टी पर तंज, सौभाग्यशाली हैं कांग्रेस नेता

कटनी मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में

बता दें कि कटनी जीआरपी की इंस्पेक्टर अरुण बहाने ने दलित बुजुर्ग महिला और नाबालिग के साथ जिस तरह पिटाई की, इस मुद्दे ने राजनीति में हलचल ला दी है. अरुण बहाने ने बुजुर्ग महिला और उसके पोते को एक मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया. इसके बाद अपने कमरे में प्लास्टिक के डंडे से दोनों के साथ मारपीट की. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि अरुण बहाने किस तरह महिला के बाल पड़कर नोच रही हैं. बुजुर्ग महिला पर लगातार डंडों से बारिश कर रही हैं. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सार्वजनिक किया और आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कटनी गए और उन्होंने भी प्रदर्शन किया.

जबलपुर। बीजेपी में अपनी उपेक्षा से लगातार नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई फिर आक्रामक मुद्रा में हैं. बिश्नोई ने अब कटनी के मुद्दे पर कांग्रेस का साथ दिया है. जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से विधायक पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई का कहना है "कटनी में जो हुआ वह सही नहीं है. मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इस मामले में मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं. कांग्रेस सही विरोध कर रही है. जो गलत है उसका विरोध होना चाहिए."

अजय बिश्नोई ने कांग्रेस को दिया समर्थन (ETV BHARAT)

अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं अजय बिश्नोई

गौरतलब है कि अजय बिश्नोई शिवराज के कार्यकाल से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. वह लगातार अपनी ही पार्टी को निशाना बना रहे हैं. ये पहली बार नहीं, जब अपनी ही सरकार के विरोध में बिश्नोई ने बयान दिया. इससे पहले भी वह कई बार सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. कई बार बीजेपी को उनके बयानों को लेकर असहज होना पड़ा है. अब अजय बिश्नोई ने एक बार फिर कटनी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस को समर्थन देकर उन्होंने अपना रुख साफ किया है.

ALSO READ:

मंत्रिमंडल विस्तार पर BJP MLA की दबी हुई नाराजगी, मैंने नहीं लगाए भोपाल के चक्कर

बीजेपी विधायक अजय विश्नोई का अपनी ही पार्टी पर तंज, सौभाग्यशाली हैं कांग्रेस नेता

कटनी मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में

बता दें कि कटनी जीआरपी की इंस्पेक्टर अरुण बहाने ने दलित बुजुर्ग महिला और नाबालिग के साथ जिस तरह पिटाई की, इस मुद्दे ने राजनीति में हलचल ला दी है. अरुण बहाने ने बुजुर्ग महिला और उसके पोते को एक मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया. इसके बाद अपने कमरे में प्लास्टिक के डंडे से दोनों के साथ मारपीट की. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि अरुण बहाने किस तरह महिला के बाल पड़कर नोच रही हैं. बुजुर्ग महिला पर लगातार डंडों से बारिश कर रही हैं. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सार्वजनिक किया और आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कटनी गए और उन्होंने भी प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.