ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन काशीपुर में अजय भट्ट ने किया रोड शो, जनता से लिया जीत के लिए आशीर्वाद - AJAY BHATT ROAD SHOW - AJAY BHATT ROAD SHOW

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024, Voting in Uttarakhand, Ajay Bhatt Road Show उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. काशीपुर में अजय भट्ट ने रोड किया.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 7:49 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में रोड शो किया. काशीपुर के किला चौक से शुरू हुआ रोड शो मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुआ.

बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रोड शो से पहले काशीपुर के ग्राम फिरोजपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को नजूल की भूमि पर बने मकान खाली कराए जाने संबंधि समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने सभी से आगामी 19 अप्रैल को कमल के फूल का बटन दबाकर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

बता दें कि देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. जिसके तहत उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रथम चरण में कराया जाना है. इसी क्रम में आज 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम चुका है. ऐसे में देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने लोकसभा प्रत्याशियों की जीत के लिए दिन-रात वोटरों के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.

नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा ने अपनी सीटिंग एमपी अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, कहा- 'बीजेपी की होगी एकतरफा जीत, कहीं नजर नहीं आएगी कांग्रेस'

काशीपुरः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में रोड शो किया. काशीपुर के किला चौक से शुरू हुआ रोड शो मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुआ.

बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रोड शो से पहले काशीपुर के ग्राम फिरोजपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को नजूल की भूमि पर बने मकान खाली कराए जाने संबंधि समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने सभी से आगामी 19 अप्रैल को कमल के फूल का बटन दबाकर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

बता दें कि देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. जिसके तहत उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रथम चरण में कराया जाना है. इसी क्रम में आज 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम चुका है. ऐसे में देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने लोकसभा प्रत्याशियों की जीत के लिए दिन-रात वोटरों के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.

नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा ने अपनी सीटिंग एमपी अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने किए बाबा नीम करौली के दर्शन, कहा- 'बीजेपी की होगी एकतरफा जीत, कहीं नजर नहीं आएगी कांग्रेस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.