रांची: राजधानी रांची में शनिवार को भी कोहरे का कहर जारी है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे आने वाली फ्लाइट अब तक डिलेड बता रही है. आठ बजकर दस मिनट पर कोलकाता से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9:30 बजे तक नहीं पहुंच पाई. वहीं, पुणे से रांची आने वाली इंडिगो की विमान भी अपने निर्धारित समय से काफी लेट बताई जा रही है. एयर एशिया की मुंबई से और दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइटों की भी अपने निर्धारित समय तक रांची एयरपोर्ट पहुंचने की कोई संभावना नहीं है.
कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण 10:30 बजे हैदराबाद से रांची आने वाली फ्लाइट अभी तक हैदराबाद से डिपार्चर नहीं हो पाई. वहीं चेन्नई से रांची आने वाली फ्लाइट के भी आने की अब तक कोई सूचना नहीं है. 11 बजकर 25 मिनट पर बैंगलोर से रांची आने वाली फ्लाइट के भी आने की सूचना काफी लेट बताई जा रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी दी कि जिस तरह से रांची एयरपोर्ट पर कोहरा देखा जा रहा है. ऐसे में विमान की लैंडिंग नहीं करायी जा सकती.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुबह 8 बजे से ही विमान का परिचालन शुरू हो जाता है, लेकिन शनिवार को अत्यधिक कोहरे की वजह से सुबह 10:00 बजे तक एक भी विमान का लैंडिंग नहीं हो पायी. विमान के नहीं पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रांची एयरपोर्ट पर सुबह 7:00 बजे से ही अपने विमान के लिए पहुंचे यात्री इंतजार कर रहे हैं. डिपार्चर एरिया में करीब 700 से 800 यात्री इंतजार में हैं. अत्यधिक भीड़ होने की वजह से डिपार्चर एरिया में बैठने की जगह भी कम पड़ रही है.
वहीं, खराब व्यवास्था और विमानों के बिलंब होने की वजह से कई यात्री आक्रोशित भी हो रहे हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को स्पष्ट कर दिया है कि जब तक एक-एक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक एक भी विमान का परिचालन नहीं हो सकता है.
कोहरे के कारण ही 18 जनवरी को अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट रांची में लैंड नहीं कर सकी थी, जिस वजह से उसे वापस अहमदाबाद भेजना पड़ा था. वही 17 जनवरी को भी अत्यधिक कोहरा होने की वजह से कोलकाता से आने वाली इंडिगो की विमान को इमरजेंसी में भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था.
ये भी पढ़ें:
रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, यात्रियों ने की शिकायत, प्रबंधन ने कार्रवाई की कही बात
खुशखबरी: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से 28 फरवरी से शुरू होंगी नियमित उड़ानें