फरीदाबाद: बरसात का मौसम पेड़ पौधे लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसी मौसम में लोग अपने आसपास अपने गार्डन में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं. जिससे उनके गार्डन की सुंदरता में चार चांद लग सके और गार्डन हरा भरा लगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे पौधे भी हैं, जिन्हें लगाने से आपके घर की सुंदरता बढ़ती है. वहीं, यह पौधे घर में मौजूद बैक्टीरिया को मार कर घर को तरोताजा रखते हैं. इन पौधों में सबसे खास बात यह है कि इन पौधों से ऑक्सीजन की मात्रा दूसरे पौधे के मुकाबले पर्याप्त मात्रा में निकलता है और यह पौधे इतने छोटे और सुंदर होते हैं कि लोग अपने बेडरूम में भी इन पौधे को लगा सकते हैं.
बेडरूम में लगाएं पौधे: हरियाणा के फरीदाबाद में भी एक ऐसी ही नर्सरी है. जहां पर विभिन्न प्रकार के पौधे मौजूद हैं. जो पौधे एयर को प्यूरिफाई करके ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है और आसपास मौजूद बैक्टीरिया को मार गिराता है. ऐसे पौधे को आप बेडरूम, ड्राइंग रूम, घर में तो लगा ही सकते इसके अलावा यह पौधे कम बजट में आसानी से कम जगह पर लगाया जा सकता है.
खुशबूदार होते हैं पौधे: ईटीवी भारत से बातचीत में नर्सरी संचालक रिंकू मौर्या ने बताया कि नर्सरी में कई ऐसे पौधे मौजूद हैं जो हवा को प्यूरिफाई करके ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं. बैक्टीरिया को मार गिराता है और सुगंधित खुशबू भी देता है. जिसे लोग अपने बेडरूम, ड्राइंग रूम, हॉल में लगाते हैं. इतना ही नहीं यह पौधे देखने में भी काफी आकर्षक होते हैं. इसके अलावा यह पौधे देखने में भी काफी छोटे होते हैं और इनको देखभाल की भी कम जरूरत पड़ती है.
हवा को शुद्ध करते हैं पौधे: इन्हीं पौधों में मुख्य रूप से पीस लिली, स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, एरिका पाम, बर्ड ऑफ़ पैराडाइस फ्लावर इत्यादि मौजूद है. जिन्हें लोग मुख्य रूप से अपने घर में लगाते हैं. जिन घरों में यह पौधे लगे होते हैं. उन घरों में कभी भी सांस की बीमारी, इंफेक्शन जैसी बीमारियां नहीं पलती है. यही वजह है की सबसे ज्यादा सेल इन पौधों की होती है. इन पौधों को घर में कभी भी आप लगा सकते हैं. लेकिन खासतौर पर बरसात के मौसम में इन पौधों को लगाना काफी फायदेमंद साबित होता है. इसी तरह कुछ ऐसे पौधे भी मौजूद भी हमारी नर्सरी में मौजूद है. जिसका उपयोग औषधि तैयार करने में क्या जाता है. जिसमें मुख्य रूप से तुलसी, रोज मेरी, अडूसा वेल फ्लावर इत्यादि है.
ऑक्सीजन की कमी को करते हैं दूर: रिंकू मौर्या आगे बताते हैं कि कई ऐसे पौधे हैं जो इंडिया में मिल जाते हैं. लेकिन कई ऐसे पौधे हैं, जो हमें विदेश से मांगने पड़ते हैं और हमारे नर्सरी में विदेशी पेड़ पौधे भी काफी मात्रा में मौजूद है. जिनकी कीमत लाखों में है. आपको बता दें कोरोना के टाइम में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी चली गई. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कई जगह ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए. अगर हम पहले ही सचेत हो जाते और पेड़ पौधे लगाते तो शायद ऑक्सीजन की कमी हमें देखने को नहीं मिलती. लेकिन अभी भी समय समय है, अभी भी हमें पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाले दिनों में वही पौधे हमारे आने वाले जनरेशन को पेड़ के रूप में स्वच्छ ऑक्सीजन दे सकें.