पटना: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना समेत कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 को भी पार कर गया है. राजधानी के कई हिस्सों में तो एक्यूआई लेवल 300 तक पहुंच गया है. जिस वजह से खुली हवा में सांस लेना मुश्किल होने लगा है.
राजा बाजार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 319: राजधानी पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 319 तक पहुंच गया है. वहीं गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 तक पहुंच गया है, जबकि पटना के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 तक पहुंच गया है.
क्या है एक्यूआई लेवल बढ़ने की वजह?: पटना की हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. राजधानी में आज पर्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 10 कण की मात्रा मानक से तीन गुना अधिक बढ़ी हुई है. वहीं पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से दो गुना ज्यादा बढ़ी हुई है.
अन्य शहरों का क्या है हाल?: राजधानी पटना के अलावे इलाहाबाद, वैशाली, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, सुपौल और दरभंगा सहित कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है. उसका मुख्य कारण हवा में धूलकण की मात्रा का मानक से ज्यादा होना देखा जा रहा है. राजधानी पटना में नगर निगम लगातार हवा में धूलकण की मात्रा कम हो, इसका प्रयास करता नजर आ रहा है. सड़क पर सुबह-शाम वाटर फॉगिंग भी करवाई जा रही है, बावजूद इसके हवा में धूलकण की मात्रा में कहीं से भी कोई कमी नहीं दिख रही है.
Click on the link below to know the #AQI of 253 cities in the country.https://t.co/iLGya1Fyci#SameerApp #CPCB #AQIUpdate @byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/4d6F7qmhrH
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) December 10, 2024
दिल्ली-कोलकाता से अधिक जहरीली हवा: पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स का जो स्तर है, वह देश के कई शहरों से ज्यादा है. दिल्ली और कोलकाता में भी वायु प्रदूषण का जो स्तर है, वह पटना से कम ही है. इसका मतलब ये हुआ कि राजधानी पटना अब दिल्ली और कोलकाता से भी ज्यादा प्रदूषित शहर हो गया है. राजधानी पटना के लोग लगातार जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली-कोलकाता से ज्यादा जहरीली पटना की हवा, लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
टॉप 10 प्रदूषित शहरों में बिहारशरीफ भी शामिल, मुंबई-कोलकाता को पछाड़कर दिल्ली के करीब पहुंचा AQI
पटना से ज्यादा हाजीपुर की हवा जहरीली, AQI लेवल 339 पहुंचा, प्रदूषण की चपेट में बिहार के 14 शहर