गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हुए AIMIM नेता हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को ही मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं, अगले ही दिन पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजनीतिक तूल पकड़ रहा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, एमआईएम नेता हत्याकांड धीरे-धीरे राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले में पटना कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बेउर इलाके से चोरी हुई बाइक से इस घटना को अंजाम दिया गया था.
आपसी रंजिश में हत्या: दरअसल, एमआईएम नेता हत्याकांड मामले में पुलिस ने सात नामजद आरोपियों में से तीन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, अन्य चार फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या की बात कही है. बता दें कि चारों फरार आरोपियों में चौराव पंचायत का मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया, भाई लालबाबू, लाल बाबू का बेटे और होटल संचालक सद्दाम शामिल है.
अख्तरुल इमान ने की मुलाकात: एमआईएम नेता अब्दुल सलाम की हत्या के बाद से नेताओं का लगातार जमावड़ा लग रहा है. सभी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंच रहे है. मंगलवार को जहां शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची थी. तो वहीं, बुधवार को एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमनौर विधायक अख्तरुल इमान ने परिजनों से मुलाकात की.
"पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर तय समय में मामले का उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम चुप नहीं बैठेंगे. सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा." - अख्तरुल इमान, अमनौर विधायक
"एमआईएम नेता अब्दुल सलाम हत्याकांड मामले में मृतक के बेटा अनस सलाम ने 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. उसके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर तीन नामजद
मो. सुकुल, मो. अदूद और मो. फिरोज को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 4 अन्य फरार हैं. हत्या में शामिल बाइक पटना के बेऊर इलाके से चोरी हुई थी. रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
इसे भी पढ़े- AIMIM नेता हत्याकांड मामले में 4 लोग हिरासत में, परिजनों से मिलने पहुंची शहाबुद्दीन की पत्नी