किशनगंजः बिहार के किशनगंज लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां जदयू, कांग्रेस और AIMIM के बीच कांटे की टक्कर है. 26 को दूसरे चरण में मतदान होना है. इसी बीच राजनीतिक नेता एक दूसरे पर वोट को लेकर कई आरोप लगा रहे हैं. AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल ईमान अपने ऊपर लगे एक आरोप की कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दौरान विपक्षों पर जमकर निशाना साधा.
आरोपों पर प्रतिक्रियाः एआईएमआईएम के उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को भाजपा से गठबंधन को लेकर घेर रहे हैं. जेडीयू और कांग्रेस के उम्मीदवार अख्तरुल इमान पर धार्मिक आधार पर वोट मांगने का आरोप लगा रहे है. धार्मिक आधार पर वोट मांगने के लगे आरोप पर जब अख्तरुल ईमान से बात की गई तो उन्होंने कड़ाई से इसपर प्रतिक्रिया दी.
"किसी माई के लाल की मजाल नहीं है कि मजहब के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाए. मैं एक ईश्वर को मानने वाला हूं. सभी मजहब का सम्मान करता हूं. यहां पर भाजपा का उम्मीदवार है, जिसका जन्म ही सांप्रदायिकता के नाम पर हुआ है. कांग्रेस ने डर दिखा कर मुसलमानों का वोट लिया है." - अख्तरुल इमान, AIMIM प्रत्याशी
कांग्रेस पर निशानाः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के किशनगंज दौरा को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र के लिए क्या किया उन्हें बताना चाहिए? क्योंकि यहां के लोगों ने लड़कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा के लिए जमीन ली लेकिन वो रुपए नहीं दिलवा सके. इसीलिए अलीगढ़ के लिए जो रुपए नहीं दे सकते वो यहां के मतदाताओं से वोट की उम्मीद भी नहीं रख सकते हैं.