ETV Bharat / state

बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का AIMIM की घोषणा, जानिए किस-किस सीट पर देंगे टक्कर

AIMIM Announce For Election: एआईएमआईएम ने बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. किशनगंज से एक प्रत्याशी भी तय हो गया है. इन 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा, जदयू और कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का AIMIM की घोषणा
बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का AIMIM की घोषणा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 6:39 PM IST

अख्तरुल ईमान

किशनगंज: लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 सीटों पर मुकाबला होगा. ऐसे में एआईएमआईएम ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इन 11 सीटों पर भाजपा, जदयू और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की तैयारी है. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

पार्टी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव: अख्तरुल ईमान ने बताया कि बिहार के 11 सीटों में अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर लोकसभा सीट शामिल है. इसमें किशनगंज से अख्तरुल ईमान ने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कटिहार से आदिल हसन को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

इंडिया गठबंधन में नहीं मिली जगहः अख्तरुल ईमान ने बताया कि हमारी पार्टी चाहती थी कि इंडिया गठबंधन के साथ हमलोग आ जाएं लेकिन उनलोगों ने हमें साथ नहीं आने दिया. वे लोग दलित और मुस्लिम विरोधी हैं. इसलिए हमारी पार्टी ने तय की है कि 40 में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बात रही गठबंधन की तो हमारी कुछ पार्टी से बात चल रही है. नेता हैदराबाद गए हुए हैं.

प्रत्याशियों की घोषणा जल्दः किशनगंज के अलावा अन्य 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. अख्तरुल ईमान ने बताया कि 10 सीटों पर प्रत्यासी उतारने के लिए हैदराबाद में मंथन किया जा रहा है. जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा, जदयू और कांग्रेस से है. जिस जिस सीट की घोषणा की गई है वहां इन तीनों पार्टी के सांसद हैं.

"हमारी पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय ली है. इसमें 11 सीटों को तय कर लिया गया है. इन सभी सीटों पर भाजपा, जदयू और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी जाएगी. किशनगंज से मैं खुद चुनाव लड़ूंगा. अन्य सीटों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. इसको लेकर हैदराबाद में बातें चल रही है." - अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM

वर्तमान में 11 सीटों की स्थितिः अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, पूर्णिया से जदयू सांसद संतोष कुमार, कटिहार से जदयू सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद, उजियारपुर से भाजपा सांसद नित्यानंद राय, काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह, बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी चौबे, गया से जदयू सांसद विजय कुमार और भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल हैं.

यह भी पढ़ेंः 'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान

अख्तरुल ईमान

किशनगंज: लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 सीटों पर मुकाबला होगा. ऐसे में एआईएमआईएम ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इन 11 सीटों पर भाजपा, जदयू और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की तैयारी है. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

पार्टी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव: अख्तरुल ईमान ने बताया कि बिहार के 11 सीटों में अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर लोकसभा सीट शामिल है. इसमें किशनगंज से अख्तरुल ईमान ने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कटिहार से आदिल हसन को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

इंडिया गठबंधन में नहीं मिली जगहः अख्तरुल ईमान ने बताया कि हमारी पार्टी चाहती थी कि इंडिया गठबंधन के साथ हमलोग आ जाएं लेकिन उनलोगों ने हमें साथ नहीं आने दिया. वे लोग दलित और मुस्लिम विरोधी हैं. इसलिए हमारी पार्टी ने तय की है कि 40 में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बात रही गठबंधन की तो हमारी कुछ पार्टी से बात चल रही है. नेता हैदराबाद गए हुए हैं.

प्रत्याशियों की घोषणा जल्दः किशनगंज के अलावा अन्य 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. अख्तरुल ईमान ने बताया कि 10 सीटों पर प्रत्यासी उतारने के लिए हैदराबाद में मंथन किया जा रहा है. जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा, जदयू और कांग्रेस से है. जिस जिस सीट की घोषणा की गई है वहां इन तीनों पार्टी के सांसद हैं.

"हमारी पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय ली है. इसमें 11 सीटों को तय कर लिया गया है. इन सभी सीटों पर भाजपा, जदयू और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी जाएगी. किशनगंज से मैं खुद चुनाव लड़ूंगा. अन्य सीटों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. इसको लेकर हैदराबाद में बातें चल रही है." - अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM

वर्तमान में 11 सीटों की स्थितिः अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, पूर्णिया से जदयू सांसद संतोष कुमार, कटिहार से जदयू सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद, उजियारपुर से भाजपा सांसद नित्यानंद राय, काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह, बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी चौबे, गया से जदयू सांसद विजय कुमार और भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल हैं.

यह भी पढ़ेंः 'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.