पटना : बिहार विधानसभा के 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में AIMIM ने अपने 2 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बेलागंज और इमामगंज (सुरक्षित) सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.
दो सीटों पर प्रत्याशी का चयन : AIMIM ने बेलागंज से मो० जामिन अली और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया कि बाकी बचे हुए दो सीटों तरारी और रामगढ़ में जल्द उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया जाएगा.
शेष सीट पर भी घोषणा जल्द : प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत बताया कि चार सीटों के उप चुनाव के लिए सभी चार सीटों के कैंडिडेट की लिस्ट हैदराबाद पार्टी के आलाकमान को भेज दी गई थी. दो नाम पर सहमति बनने के बाद आज दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. बाकी बचे आज दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.
''बिहार विधानसभा की चार सीटों के उपचुनाव के लिए पार्टी ने सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. प्रत्याशियों के नाम को केंद्रीय कमेटी को भेजा गया है. केंद्रीय कमेटी से दो नाम पर स्वीकृति मिली है, बेलागंज से जमिन अली हसन और इमामगंज से कंचन पासवान उम्मीदवार होंगे. रामगढ़ एवं तरारी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी.''- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM
13 नवंबर को है चुनाव : बिहार विधानसभा की चार रिक्त सीटों के लिए आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा. रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह बेलागंज से राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव इमामगंज से हम (से) विधायक जीतन राम मांझी और तरारी विधानसभा से सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद के इस्तीफा देने के कारण 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें-