ETV Bharat / state

NIRF रैंकिंग में 7 पायदान ऊपर पहुंचा पटना AIIMS तो नीचे फिसला IIT पटना, जानें अलग-अलग संस्थानों की रैंकिंग - NIRF Ranking

AIIMS Patna And IIT Patna: भारत सरकार के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 का जारी कर दिया गया है. इसमें टॉप 100 के ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी पटना और एम्स पटना का भी नाम शामिल है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

AIIMS Patna And IIT Patna
एनआईआरएफ रैंकिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 12:08 PM IST

एनआईआरएफ रैंकिंग (ETV Bharat)

पटना: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें यदि ओवरऑल कैटेगरी में बात करें तो टॉप 100 में आईआईटी पटना 73 वें स्थान पर है, जबकि एम्स पटना 99 वें स्थान पर है. आईआईटी पटना के रैंकिंग में सात रैंक की गिरावट हुई है, तो एम्स पटना 7 रैंक ऊपर आया है.

सात पायदान नीचे आईआईटी पटना: साल 2023 में ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी पटना 66वें स्थान पर था और एम्स पटना 106 वें स्थान पर था. ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास छठी बार नंबर वन पोजीशन पर जगह बनाने में कामयाब रहा है. शिक्षा मंत्रालय ने देश के 10845 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है. टॉप 100 विश्वविद्यालय की सूची में बिहार का कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं है और टॉप 50 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में भी बिहार का कोई संस्थान नहीं है.

AIIMS Patna And IIT Patna
एनआईआरएफ रैंकिंग में पटना के कॉलेज (ETV Bharat)

इंजीनियरिंग कैटेगरी में सुधरी रैंकिंग: अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग की बात करें तो इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी पटना और एनआईटी पटना की रैंकिंग में सुधार हुआ है. आईआईटी पटना को इस वर्ष इस कैटेगरी में 34 वां स्थान मिला है, जबकि एनआईटी पटना को 55 वां स्थान मिला है. बीते वर्ष आईआईटी पटना की 41 वें नंबर पर था और एनआईटी पटना की रैंकिंग 56 थी. ऐसे में आईआईटी पटना का इंजीनियरिंग कैटेगरी में रैंक 7 स्थान ऊपर आया है और एनआईटी पटना का रैंकिंग एक स्थान ऊपर है.

मेडिकल कैटिगरी में टॉप 100 में पटना एम्स: एनआईआरएफ 2024 की रैंकिंग में देश के शीर्ष 100 मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में पटना एम्स को 26 वां स्थान प्राप्त हुआ है. एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने संस्थान के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है. संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है.

AIIMS Patna And IIT Patna
नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (ETV Bharat)

"पिछले साल 27वें अंक पर था और इस साल एक स्थान और ऊपर चढ़ा हूं. संस्थान ओवर ऑल कैटेगरी में टॉप 100 में शामिल हुआ है, यह भी एक बड़ी उपलब्धि है. हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पेशेंट सेफ्टी, कैंपस डेवलपमेंट समेत विभिन्न आयामों पर जो काम हुए हैं उसका यह परिणाम है. मैं चाहता हूं कि अगले एक-दो वर्ष में रैंकिंग और ऊपर बढ़े."- डॉ. गोपाल कृष्ण पाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना

33 वें स्थान पर आईआईएम बोधगया: देश के टॉप 100 मैनेजमेंट कॉलेज में आईआईएम अहमदाबाद एक बार फिर से नंबर वन बनने में कामयाब रहा है. टॉप 100 में बिहार का आईआईएम बोधगया को 33 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इसके अलावा कोई मैनेजमेंट संस्थान टॉप 100 में नहीं है.

एग्रीकल्चर में टॉप 40 में बिहार से दो संस्थान: फार्मेसी में टॉप 100 संस्थानों में बिहार की हाजीपुर का नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च केंद्र को भी 33 वां स्थान प्राप्त हुआ है. देश के टॉप 40 लॉ कॉलेज की सूची में चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना को 31 वां स्थान प्राप्त हुआ है. एग्रीकल्चर के संस्थानों में टॉप 40 में बिहार के दो संस्थान है. समस्तीपुर के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को 29 वां स्थान प्राप्त हुआ है. भागलपुर के बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को 36 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

पढ़ें-नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार स्टूडेंट्स को पटना एम्स ने किया सस्पेंड, रिमांड पर लेकर CBI कर रही सवाल-जवाब - NEET leak paper case

एनआईआरएफ रैंकिंग (ETV Bharat)

पटना: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें यदि ओवरऑल कैटेगरी में बात करें तो टॉप 100 में आईआईटी पटना 73 वें स्थान पर है, जबकि एम्स पटना 99 वें स्थान पर है. आईआईटी पटना के रैंकिंग में सात रैंक की गिरावट हुई है, तो एम्स पटना 7 रैंक ऊपर आया है.

सात पायदान नीचे आईआईटी पटना: साल 2023 में ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी पटना 66वें स्थान पर था और एम्स पटना 106 वें स्थान पर था. ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास छठी बार नंबर वन पोजीशन पर जगह बनाने में कामयाब रहा है. शिक्षा मंत्रालय ने देश के 10845 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है. टॉप 100 विश्वविद्यालय की सूची में बिहार का कोई विश्वविद्यालय शामिल नहीं है और टॉप 50 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में भी बिहार का कोई संस्थान नहीं है.

AIIMS Patna And IIT Patna
एनआईआरएफ रैंकिंग में पटना के कॉलेज (ETV Bharat)

इंजीनियरिंग कैटेगरी में सुधरी रैंकिंग: अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग की बात करें तो इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी पटना और एनआईटी पटना की रैंकिंग में सुधार हुआ है. आईआईटी पटना को इस वर्ष इस कैटेगरी में 34 वां स्थान मिला है, जबकि एनआईटी पटना को 55 वां स्थान मिला है. बीते वर्ष आईआईटी पटना की 41 वें नंबर पर था और एनआईटी पटना की रैंकिंग 56 थी. ऐसे में आईआईटी पटना का इंजीनियरिंग कैटेगरी में रैंक 7 स्थान ऊपर आया है और एनआईटी पटना का रैंकिंग एक स्थान ऊपर है.

मेडिकल कैटिगरी में टॉप 100 में पटना एम्स: एनआईआरएफ 2024 की रैंकिंग में देश के शीर्ष 100 मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में पटना एम्स को 26 वां स्थान प्राप्त हुआ है. एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने संस्थान के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है. संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है.

AIIMS Patna And IIT Patna
नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (ETV Bharat)

"पिछले साल 27वें अंक पर था और इस साल एक स्थान और ऊपर चढ़ा हूं. संस्थान ओवर ऑल कैटेगरी में टॉप 100 में शामिल हुआ है, यह भी एक बड़ी उपलब्धि है. हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पेशेंट सेफ्टी, कैंपस डेवलपमेंट समेत विभिन्न आयामों पर जो काम हुए हैं उसका यह परिणाम है. मैं चाहता हूं कि अगले एक-दो वर्ष में रैंकिंग और ऊपर बढ़े."- डॉ. गोपाल कृष्ण पाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना

33 वें स्थान पर आईआईएम बोधगया: देश के टॉप 100 मैनेजमेंट कॉलेज में आईआईएम अहमदाबाद एक बार फिर से नंबर वन बनने में कामयाब रहा है. टॉप 100 में बिहार का आईआईएम बोधगया को 33 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इसके अलावा कोई मैनेजमेंट संस्थान टॉप 100 में नहीं है.

एग्रीकल्चर में टॉप 40 में बिहार से दो संस्थान: फार्मेसी में टॉप 100 संस्थानों में बिहार की हाजीपुर का नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च केंद्र को भी 33 वां स्थान प्राप्त हुआ है. देश के टॉप 40 लॉ कॉलेज की सूची में चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना को 31 वां स्थान प्राप्त हुआ है. एग्रीकल्चर के संस्थानों में टॉप 40 में बिहार के दो संस्थान है. समस्तीपुर के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को 29 वां स्थान प्राप्त हुआ है. भागलपुर के बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को 36 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

पढ़ें-नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार स्टूडेंट्स को पटना एम्स ने किया सस्पेंड, रिमांड पर लेकर CBI कर रही सवाल-जवाब - NEET leak paper case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.