ETV Bharat / state

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रांगण में जूता पहनकर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट, सस्पेंड किए गए - Maa Vindhyavasini Devi Temple - MAA VINDHYAVASINI DEVI TEMPLE

मिर्जापुर में नवरात्रि मेले में लगी थी ड्यूटी, अपने जानने वालों को दर्शन कराने लाए थे अधिकारी

Photo Credit- ETV Bharat
मिर्जापुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह सस्पेंड (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 4:04 PM IST

मिर्जापुर: जूता पहनकर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रांगण में पहुंचना सहायक विकास अधिकारी(कृषि) को महंगा पड़ गया. सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने अधिकारी को फटकार लगायी. जिलाधिकारी के निर्देश पर उपनिदेशक कृषि ने उनको निलंबित कर दिया.

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में भीड़ के साथ सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह जूता पहनकर मंदिर प्रांगण में पहुंच गए. मंदिर प्रांगण में जूता पहना देख सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने उनको रोक लिया. नाराज विधायक ने गले में पहने आई कार्ड को पढ़कर फटकार लगायी और तुरंत मंदिर प्रांगण से बाहर निकाल दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने पूरे मामले की जांच की. आरोप सही पाए जाने पर उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने तत्काल प्रभाव से सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है शारदीय नवरात्र मेला के चौथे दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) मां विंध्यवासिनी मंदिर में अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने जानने वालों को दर्शन करवाने के लिए गए थे.

सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह मंदिर परिसर में जूता पहनकर चले गये. अपना ड्यूटी स्थल छोड़ने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की जांच आख्या कृषि उपनिदेशक को भेजी गयी. इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह को उपनिदेशक ने तत्काल निलंबित कर दिया.

उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह नवरात्रि मेले में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे थे. अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर मंदिर प्रांगण में जूता पहन कर पहुंच गए थे. उनको जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- लखनऊ से दिल्ली जाने वाले विमान में टेक ऑफ से पहले लगा इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में मचा हड़कंप - Emergency brake applied in flight

मिर्जापुर: जूता पहनकर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रांगण में पहुंचना सहायक विकास अधिकारी(कृषि) को महंगा पड़ गया. सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने अधिकारी को फटकार लगायी. जिलाधिकारी के निर्देश पर उपनिदेशक कृषि ने उनको निलंबित कर दिया.

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में भीड़ के साथ सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह जूता पहनकर मंदिर प्रांगण में पहुंच गए. मंदिर प्रांगण में जूता पहना देख सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने उनको रोक लिया. नाराज विधायक ने गले में पहने आई कार्ड को पढ़कर फटकार लगायी और तुरंत मंदिर प्रांगण से बाहर निकाल दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने पूरे मामले की जांच की. आरोप सही पाए जाने पर उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने तत्काल प्रभाव से सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है शारदीय नवरात्र मेला के चौथे दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) मां विंध्यवासिनी मंदिर में अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने जानने वालों को दर्शन करवाने के लिए गए थे.

सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह मंदिर परिसर में जूता पहनकर चले गये. अपना ड्यूटी स्थल छोड़ने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की जांच आख्या कृषि उपनिदेशक को भेजी गयी. इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह को उपनिदेशक ने तत्काल निलंबित कर दिया.

उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह नवरात्रि मेले में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी कर रहे थे. अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर मंदिर प्रांगण में जूता पहन कर पहुंच गए थे. उनको जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- लखनऊ से दिल्ली जाने वाले विमान में टेक ऑफ से पहले लगा इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में मचा हड़कंप - Emergency brake applied in flight

Last Updated : Oct 7, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.