झालावाड़: जिले में अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की 5148 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल समाज के युवाओं ने महाराज अग्रसेन के रथ को अपने हाथों से खींचा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष तथा बच्चे भी शामिल हुए. इस शोभायात्रा में महिलाओं ने गरबा नृत्य का आनंद उठाया, वहीं पुरुषों ने भजनों पर नृत्य किया. शोभायात्रा के दौरान भगवान अग्रसेन के जयकारे लगाए गए.
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर शहर के अग्रवाल सेवा सदन में बालक-बालिका की कई प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें तीन टांग दौड़, फ्रॉग रेस, रुमाल रेस, इसकी टोपी उसके सर,बेस्ट ऑफ द वेस्ट,जलेबी दौड़ में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
पढ़ें: वसुंधरा राजे ने अग्रसेन जयंती की दी शुभकामनाएं, सियासी उठापटक पर साधी चुप्पी
महिलाओं की प्रतियोगिताएं हुई: इस दौरान अग्रवाल समाज की महिला वर्ग में भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों व महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए, जिसमें सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम के दौरान प्रथम व द्वितीय आने वाले सभी प्रतिभागी सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान शहर के अग्रवाल समाज के सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.