ETV Bharat / state

मणिकर्ण के कसोल से 5 फरवरी से लापता है UP का युवक, जांच में जुटी पुलिस - मणिकर्ण से आगरा का युवक लापता

Youth missing from Kasol, agra youth missing from kasol manikaran, Tourist missing from Kullu: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से UP के आगरा का एक युवक लापता हो गया है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने होटल से युवक का सामान अपने कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Youth missing from Kasol
Youth missing from Kasol
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 8:23 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. वहीं, मणिकर्ण पुलिस ने भी अब मामले की जांच शुरू कर दी है. मणिकर्ण पुलिस की टीम ने युवक का सामान अपने कब्जे में ले लिया है और होटल संचालक के साथ-साथ अन्य लोगों से भी युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है.

19 साल का है लापता युवक: मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान अपार अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी लश्करपुर कमला नगर आगरा के रूप में हुई है. वहीं, अमित कुमार ने अपने बेटे अपार अग्रवाल के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मणिकर्ण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसका बेटा अपार अग्रवाल 2 फरवरी को मणिकर्ण घाटी के कसोल पहुंचा था और वहां पर उसने एक होटल में कमरा लिया था. अपार अग्रवाल रोजाना अपने परिजनों से बात करता था, लेकिन 5 फरवरी की रात को उससे बात नहीं हो पाई. ऐसे में उन्होंने भी जब अपार अग्रवाल से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन नंबर बंद मिला. जिसके चलते वह आगरा से कुल्लू पहुंचे और यहां पर उन्होंने अब मणिकर्ण पुलिस चौकी में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस ने जांच शुरू की: सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस की टीम भी होटल पहुंची और होटल से युवक का सामान अपने कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, अब अन्य गेस्ट हाउस संचालकों के साथ भी लापता युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है. एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब जल्द ही लापता युवक को तलाश लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर : तमिलनाडु के पर्यटक की तलाश जारी, 5वें दिन नेवी की टीम ने संभाला मोर्चा, सतलुज नदी में बिछाए गए जाल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. वहीं, मणिकर्ण पुलिस ने भी अब मामले की जांच शुरू कर दी है. मणिकर्ण पुलिस की टीम ने युवक का सामान अपने कब्जे में ले लिया है और होटल संचालक के साथ-साथ अन्य लोगों से भी युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है.

19 साल का है लापता युवक: मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान अपार अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी लश्करपुर कमला नगर आगरा के रूप में हुई है. वहीं, अमित कुमार ने अपने बेटे अपार अग्रवाल के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मणिकर्ण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसका बेटा अपार अग्रवाल 2 फरवरी को मणिकर्ण घाटी के कसोल पहुंचा था और वहां पर उसने एक होटल में कमरा लिया था. अपार अग्रवाल रोजाना अपने परिजनों से बात करता था, लेकिन 5 फरवरी की रात को उससे बात नहीं हो पाई. ऐसे में उन्होंने भी जब अपार अग्रवाल से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन नंबर बंद मिला. जिसके चलते वह आगरा से कुल्लू पहुंचे और यहां पर उन्होंने अब मणिकर्ण पुलिस चौकी में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस ने जांच शुरू की: सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस की टीम भी होटल पहुंची और होटल से युवक का सामान अपने कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, अब अन्य गेस्ट हाउस संचालकों के साथ भी लापता युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है. एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब जल्द ही लापता युवक को तलाश लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर : तमिलनाडु के पर्यटक की तलाश जारी, 5वें दिन नेवी की टीम ने संभाला मोर्चा, सतलुज नदी में बिछाए गए जाल

Last Updated : Feb 8, 2024, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.