आगरा: आगरा में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव का शनिवार शाम को आगाज हो जायेगा. जो शिल्पग्राम में 17 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इस बार ताज महोत्सव में कल्चरल नाइट बेहद खास होगी. 11 दिन तक कल्चरल नाइट में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच, सदर, सूरसदन और ग्यारह सीढ़ी में मशहूर सिंगर, कमेडियन और नाट्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
तिथिवार कार्यक्रम की सूची: 1- शिल्पग्राम मुक्ताकाशी मंच में
- 17 फरवरी- रात आठ बजे कल्चरल नाइट में गीतांजली शर्मा की ब्रज की होली और बांसुरी वादक सिद्धार्थ मोहन की प्रस्तुति.
- 18 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में बाॅलीवुड सिंगर जावेद अली की प्रस्तुतियां.
- 19 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में बाॅलीवुड सिंगर मधु श्री भटटाचार्या की प्रस्तुतियां.
- 20 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में बाॅलीवुड सिंगर अंकित तिवारी की प्रस्तुतियां.
- 21 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में सिंगर सलमान अली की प्रस्तुतियां.
- 22 फरवरी की रात सात बजे कल्चरल नाइट में मोहन ब्रदर्स की की प्रस्तुति.
- 22 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में ओसमान मीर की सूफी गायन की प्रस्तुतियां.
- 23 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में सिंगर जस्सी की प्रस्तुतियां.
- 24 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में स्वाति मिश्रा की प्रस्तुतियां.
- 25 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में सिंगर मोनाली ठाुकर की प्रस्तुतियां.
- 26 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में माधो बैंड और निजामी बंधु की प्रस्तुतियां.
- 27 फरवरी की रात आठ बजे कल्चरल नाइट में बाॅलीवुड सिंगर तुलसी कुमार की प्रस्तुतियां.
2- सूर सदन सभागार में:
- 17 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में डिम्पी मिश्रा और हर्षिता मिश्रा की मीरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति.
- 18 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में मोहन जोशी के चाणक्य नाटक का मंचन.
- 19 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में अमित टंडन की स्टैंड अप काॅमेकी की प्रस्तुति.
- 20 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में शुभ्रा तलेगांवकर का शास्त्रीय गायन और चंदन दास की गजल की प्रस्तुति.
- 21 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में नीलू शर्मा का तबला वादन और सिंगर अनूप जलोटा की प्रस्तुतियां.
- 22 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में इंडियन क्लासिकल डांसेज की प्रस्तुति.
- 23 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में कत्थक नृत्य नाटिका दशावतार की प्रस्तुति.
- 24 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में पुनीत अस्थाना के मशहूर नाटक बुरे फंसे गुलफाम का मंचन होगा.
- 25 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में हिमानी शिवपुरी के मशहूर नाटक जीना इसी का नाम है का मंचन और कवि संमेलन होगा.
- 26 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में अनिल रस्तोगी के मशहूर नाटक स्वाहा का मंचन होगा.
- 27 फरवरी की शाम छह बजे कल्चरल नाइट में एनएसडी दिल्ली की ओर से नाटक ताज महल का टेंडर का मंचन होगा.
24 और 25 फरवरी 2024: ताजमहल के पाश्र्व में ग्यारह सीढी पार्क में दो दिवसीय काइट फेस्टीवल चलेगा.
25 फरवरी 2024: ग्यारह सीढी पार्क में मशहूर सिंगर व गजल गायक रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर की गजल संध्या.