आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस, सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सतर्क हैं. ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीआईएसएफ की नजर है. पहले से ही ताजमहल की सुरक्षा तीन जोन में है. हर जोन में तरह-तरह की पाबंदी हैं. ऐसे में बम या बारूद और अन्य संदिग्ध सामान ताजमहल परिसर में पहुंचना असंभव है.
ताजमहल में जब पर्यटक अपने साथ फ्रूटी तक नहीं ले जा सकते हैं. ऐसे में बम या बारूद के साथ विस्फोटक कैसे पहुंच सकता है? ये जानना बेहद जरूरी है कि ताजमहल के अंदर कौन-कौन सी वस्तुएं जा सकती हैं? इसकी पूरी लिस्ट एएसआई ने ताजमहल के आसपास, एंट्री गेट और टिकट विंडों पर लगा रखी हैं. ताजमहल की सुरक्षा में कितने सुरक्षाकर्मी तैनात हैं? आइये जानते हैं.
देश ही नहीं दुनिया के अलग-अलग देशों से हजारों पर्यटक मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आते हैं. जो ताजमहल के दीदार के साथ ही वहां पर फोटोग्राफ्री और वीडियोग्राफी कराते हैं. वीकएंड पर पर्यटकों की संख्या हर दिन 35 से 40 हजार तक पहुंच जाती है. ऐसे में बीते दिनों ताजमहल के अंदर बम लगाने और विस्फोट की धमकी के ईमेल से ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं.
ताजमहल की सुरक्षा के तीन जोन: विश्व धरोहर और विश्वदाय स्मारक ताजमहल की सुरक्षा तीन जोन में होती है. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा के तीन जोन हैं. जो ग्रीन जोन, यलो जोन और रेड जोन है. ग्राीन और यलो जोन की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय थाना पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस के जिम्मे है. इसके साथ ही ताजमहल परिसर में एएसआई कर्मचारी के साथ ही निजी सुरक्षा एजेंसी के जवान भी घूमते रहते हैं. पर्यटकों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हैं.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल की परिधि से 500 मीटर के बाहर का क्षेत्र ग्रीन जोन है. जो चार थाना ताजगंज, सदर, छत्ता और एत्मादउददौला में आता है. यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय चारों थानों की पुलिस की है. जिसमें 50 से अधिक जवान मुस्तैद रहते हैं. जो ग्रीन जोन में घूमते रहते हैं. इसके बाद 500 की परिधि में ताजमहल परिसर के बाहर यलो जोन है.
जिसकी सुरक्षा में ताज सुरक्षा पुलिस और ताजगंज थाना पुलिस के जिम्मे है. इसमें 200 से अधिक जवान हैं. यलो जोन में कई बैरियर हैं. जहां पर जवान तैनात रहते हैं. पुलिस पिकेट भी तैनात है. बिना पास वाले वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी है. यहां पर बैटरी चलित वाहन ही चल सकते हैं. इसके साथ ही यमुना की ओर से जल पुलिस के जवान बोट से गश्त करते हैं. यमुना पार मेहताब बाग के पास वॉच टावर पर पीएसी के जवान तैनात रहते हैं.
ताजमहल पर एंटी ड्रोन मैकेनिज्म की मांग: एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि एंटी ड्रोन मैकेनिज्म की टेस्टिंग ताजमहल पर की गई थी. जो सफल नहीं हुई. सुरक्षा मुख्यालय ने महाकुंभ में एंटी ड्रोन उपलब्ध कराया है. हमने भी सुरक्षा मुख्यालय से ताजमहल के लिए एंटी ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया है. जल्द ही ताजमहल पर एंटी ड्रोन मैकेनिज्म देखने को मिलेगा.
टूरिस्ट गाइड और फोटोग्राफर रखें पर्यटकों पर नजर: वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड शमशुद्दीन ने बताया कि ताजमहल हमारी विरासत है. इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है. दूसरे देशों में नॉन विजिबल सिक्योरिटी होती है. मगर, हमारे देश में विजिबल सिक्योरिटी होती है. इसके बाद भी कुछ न कुछ होता रहता है. जो धमकी मिली है. उससे और अलर्ट हो जाना चाहिए.
मैंने अपने टूरिस्ट गाइड से भी कहा है कि आप जो टूरिस्ट ताजमहल में घुमाने ले जा रहे हैं. उस पर नजर रखें. कहीं वो ऐसी एक्टिविटी तो नहीं कर रहा है. जो संदेहजनक हो. टूरिस्ट गाइड और फोटोग्राफर्स को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि, ताजमहल की सुरक्षा पहले है. इसके बाद उनकी रोजी रोटी है.
रेड जोन में सीआईआईएसएफ मुस्तैद: ताजमहल परिसर रेड जोन है. जिसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के जिम्मे है. ताजमहल में एंट्री के दो गेट और एग्जिट के तीन गेट हैं. इन एंट्री और एग्जिट गेट पर सीआईएसएफ के जवान मुस्तैद रहते हैं. जो एंट्री करने वाले हर पर्यटक की तलाशी लेते हैं. पर्यटक के छोटे बैग और पर्स की जांच स्कैनर से की जाती है.
रेड जोन में 200 से अधिक सीआईएसएफ के जवान अलग अलग शिफ्ट में मुस्तैद रहते हैं. सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट विभव कुमार दुबे ने बताया कि पर्यटक अपने साथ पानी की बोतल लेकर ही ताजमहल में प्रवेश कर सकते हैं. पर्यटकों से खाने पीने की चीजें, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा समेत अन्य को एंट्री के समय चेकिंग में ले ली जाती हैं.
ताजमहल में किन चीजों की है पाबंदी
- अस्त्र-शस्त्र: ताजमहल में सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के अलावा कोई भी पर्यटक अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश नहीं कर सकता है.
- प्रार्थना में प्रयोग होने वाली वस्तुएं: ताजमहल परिसर में ऐसी किसी वस्तु को ले जाने की इजाजत नहीं है जो प्रार्थना के वक्त काम में आती है. जिसमें आरती की थाल, धूपबत्ती, दीपक, कुमकुम, चंदन समेत अन्य.
- विस्फोटक: ताजमहल परिसर में किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को पर्यटक अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.
- अग्नि और धुम्रपान सामग्री: पर्यटक ताजमहल परिसर में ऐसा पदार्थ या सामान जिससे आग लगने की संभावना है. जैसे माचिस, लाइटर, सिगरेट, बीड़ी, सिगार जैसे धूम्रपान सामग्री भी अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.
- खाद्य सामग्री: ताजमहल परिसर में किसी भी तरह की खाने-पीने की चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही खैनी, पान मसाला, गुटखा जैसे तंबाकू उत्पादों को भी पर्यटक अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.
- शराब: ताजमहल परिसर में पानी की बोतल के अलावा पर्यटक अपने साथ फ्रूटी, पैक्ड जूस, बीयर और शराब भी नहीं ले जा सकते हैं.
- प्रचार और विज्ञापन सामग्री: ताजमहल परिसर में पर्यटक अपने साथ कोई भी वस्तु या पैम्पलेट, हैण्डबिल, बैनर समेत अन्य सामग्री नहीं ले सकते हैं. जिससे किसी भी तरह का प्रचार किया जा सके.
- वीडियो कैमरा और ट्राईपॉड पर रोक: ताजमहल परिसर में बिना अनुमति के कोई ट्राईपॉड और वीडियो कैमरा नहीं ले जा सकता है.
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण: ताजमहल परिसर में पर्यटक अपना मोबाइल फोन लेकर जा सकते हैं. लेकिन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और गजेट नहीं ले सकते हैं.
ताजमहल में ये भी पाबंदी
- ताजमहल परिसर की 500 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले जाने पर रोक.
- ताजमहल में कुछ भी लिखा बैनर-पोस्टर भी पर्यटक नहीं ले जा सकते हैं.
- पर्यटक ताजमहल परिसर में किसी भी तरह के लोगो के साथ फोटो नहीं खींचें.
- पर्यटक ताजमहल परिसर में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं कर सकते.
- पर्यटक ताजमहल परिसर में किसी भी तरह की चित्रकारी नहीं कर सकते हैं.
- ताजमहल के आसपास के प्रतिबंधित क्षेत्र से ड्रोन भी नहीं उड़ा सकते हैं.
- ताजमहल परिसर के अंदर रॉयज गेट से आगे विडियो कैमरा नहीं ले जा सकते.
इन जरूरी सामान की अनुमति
- मरीज अपनी दवाएं अपने साथ ताजमहल में ले जा सकते हैं.
- पर्यटक अपने छोटे बच्चे के लिए दूध अंदर ले जा सकते हैं.
- पर्यटक अपने साथ पीने के लिए पानी ले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही; 9 बजे ब्लास्ट करने का मेल आया 7:53 पर, अफसरों ने देखा 11 बजे