ETV Bharat / state

ताज कार्निवाल फेस्ट; 13 से 22 दिसंबर तक पर्यटक करेंगे ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लेंगे स्वाद - TAJ CARNIVAL FEST AGRA

सदर बाजार में 10 दिनों तक जमकर लुत्फ उठाएंगे पर्यटक. मंत्री जयवीर सिंह बोले- पर्यटन में आगे बढ़ा रहा यूपी.

ताजमहल
ताजमहल (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 9:48 AM IST

आगरा: यूपी के आगरा में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. वे ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक देखते हैं. आगरा आने वाले पर्यटकों को सुखद अहसास हो, वह यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं, इसके लिए आगरा के सदर बाजार में 13 से 22 दिसंबर तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. देशी-विदेशी सैलानी इसका भरपूर लुत्फ उठाएंगे.

यूपी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ताज कार्निवाल फेस्ट 10 दिनों तक चलेगा. यहां पर आने वाला हर पर्यटक कला, शिल्प, संस्कृति और ऐतिहासिक इमारत भ्रमण कर सकेगा. आगरा आने वाले हर पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए ताज कार्निवाल फेस्ट का भव्य आयोजन किया जाएगा.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सन 2017 के बाद यूपी पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है. राज्य सरकार की ओर से बेहतर कनेक्टिविटी एवं कानून व्यवस्था का वातावरण सृजित करने के कारण उप्र में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

यूपी में सजाए और संवारे जा रहे पर्यटन स्थल : जयवीर सिंह ने बताया कि घरेलू पर्यटन के मामले में यूपी पहले पायदान पर है. विदेशी पर्यटकों के मामले में भी देश में प्रथम स्थान लाने के लिए पूरे प्रदेश में अल्पज्ञात एवं ज्ञात पर्यटन स्थलों को नए सिरे से सजाया और संवारा जा रहा है. पर्यटन सेक्टर में निवेश के साथ कारोबारियों के लिए असीमित संभावनाएं हैं. इसके साथ ही पर्यटन नीति में छूट की व्यवस्था की गई है. इसकी वजह से काशी, मथुरा, प्रयागराज, अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है.

10 दिन चलेगा ताज कार्निवाल फेस्ट : जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आनंद ले सकेंगे. आयोजन में पर्यटन स्थलों को घूमने के अलावा खानपान, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को करीब से जानने और समझने का अवसर भी प्राप्त होगा. इससे स्थानीय लोगों की आय में इजाफा होगा.

पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ेगा : उप्र पर्यटन विभाग के आगरा मंडल की क्षेत्रीय निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि आगरा में पर्यटन प्रोत्साहन और रात में पर्यटकों के प्रवास के लिए ताज कार्निवाल फेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इसमें स्थानीय व्यंजनों के साथ ब्रज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद यहां आने वाले विजिटर ले सकेंगे. इसके साथ ही सदर में मुक्ताकाशी मंच में प्रतिदिन कलाकार संगीत, नृत्य, लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में बड़ा हादसा; लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और टैंकर की टक्कर में 8 की मौत, 19 घायल

यह भी पढ़ें: आगरा में लेखपाल ने पेटीएम से ली 8 हजार रुपये रिश्वत, डीएम ने जांच के आदेश दिये

आगरा: यूपी के आगरा में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. वे ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक देखते हैं. आगरा आने वाले पर्यटकों को सुखद अहसास हो, वह यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं, इसके लिए आगरा के सदर बाजार में 13 से 22 दिसंबर तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. देशी-विदेशी सैलानी इसका भरपूर लुत्फ उठाएंगे.

यूपी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ताज कार्निवाल फेस्ट 10 दिनों तक चलेगा. यहां पर आने वाला हर पर्यटक कला, शिल्प, संस्कृति और ऐतिहासिक इमारत भ्रमण कर सकेगा. आगरा आने वाले हर पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए ताज कार्निवाल फेस्ट का भव्य आयोजन किया जाएगा.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सन 2017 के बाद यूपी पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है. राज्य सरकार की ओर से बेहतर कनेक्टिविटी एवं कानून व्यवस्था का वातावरण सृजित करने के कारण उप्र में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

यूपी में सजाए और संवारे जा रहे पर्यटन स्थल : जयवीर सिंह ने बताया कि घरेलू पर्यटन के मामले में यूपी पहले पायदान पर है. विदेशी पर्यटकों के मामले में भी देश में प्रथम स्थान लाने के लिए पूरे प्रदेश में अल्पज्ञात एवं ज्ञात पर्यटन स्थलों को नए सिरे से सजाया और संवारा जा रहा है. पर्यटन सेक्टर में निवेश के साथ कारोबारियों के लिए असीमित संभावनाएं हैं. इसके साथ ही पर्यटन नीति में छूट की व्यवस्था की गई है. इसकी वजह से काशी, मथुरा, प्रयागराज, अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है.

10 दिन चलेगा ताज कार्निवाल फेस्ट : जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आनंद ले सकेंगे. आयोजन में पर्यटन स्थलों को घूमने के अलावा खानपान, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को करीब से जानने और समझने का अवसर भी प्राप्त होगा. इससे स्थानीय लोगों की आय में इजाफा होगा.

पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ेगा : उप्र पर्यटन विभाग के आगरा मंडल की क्षेत्रीय निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि आगरा में पर्यटन प्रोत्साहन और रात में पर्यटकों के प्रवास के लिए ताज कार्निवाल फेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इसमें स्थानीय व्यंजनों के साथ ब्रज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद यहां आने वाले विजिटर ले सकेंगे. इसके साथ ही सदर में मुक्ताकाशी मंच में प्रतिदिन कलाकार संगीत, नृत्य, लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में बड़ा हादसा; लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और टैंकर की टक्कर में 8 की मौत, 19 घायल

यह भी पढ़ें: आगरा में लेखपाल ने पेटीएम से ली 8 हजार रुपये रिश्वत, डीएम ने जांच के आदेश दिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.