आगरा: जिले में ग्वालियर हाईवे पर सोमवार तड़के सैंया थाना क्षेत्र में ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान दो कांवड़ियों को रौंद दिया. जिससे दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई. दोनों कांवड़िए मध्य प्रदेश के शिवपुरी के हैं. जो एटा के सोरों से कांवड़ लेकर शिवपुरी जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. जबकि, हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक दौड़ा ले गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, हादसा सोमवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे का है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गोबरा बैराड निवासी 28 वर्षीय जियानो और 30 वर्षीय रविंद्र कांवड़ लेकर लौट रहे थे. जियानो और रविंद्र अपने पांच साथियों के साथ एटा के सोरों से कांवड़ लेकर जा रहे थे. कांवड़ियों ने पुलिस को बताया, कि सभी कांवड़िए ग्वालियर हाइवे पर सड़क किनारे चल रहे थे. सैंया थाना क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर आगरा की ओर से आते ट्रक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक किया. इस दौरान ट्रक ने जियानो और रविंद्र को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-बिहार से सिकंदराबाद मजदूरी करने जा रहा था युवक, ट्रेन में पैर फिसलने से मौत - Laborer died in train accident
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को अन्य कांवड़ियों ने बताया, कि हादसे के बाद चालक ने तेज गति से ट्रक दौड़ाया और मौके से भाग गया. डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया, कि हादसे में दोनों कांवड़िए की मौत हो गई है. परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सीसीटीवी की मदद से ट्रक नंबर और उसके मालिक के बारे में पता किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-कांवड़ियों की बस ने दर्शनार्थियों से भरी लोडर में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 22 लोग घायल, बच्चा गंभीर - Mirzapur accident