आगरा: परिवार परामर्श केंद्र में अजब-गजब मामला पहुंचा है. आगरा में महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि, बच्चों के भविष्य और पति की मोहब्बत की खातिर ही उसने पति की बाहरवाली से शादी कराई थी. रजामंदी से पति के तीन-तीन दिन साथ रहने की बात तय हुई थी.
अब पति बदल गया है. उसके पास नहीं आता है. दूसरी पत्नी को ज्यादा समय दे रहा है. जिस पर घर में विवाद होने लगा तो महिला अपने मायके चली गई. उसने पुलिस से पति की शिकायत की तो मामला पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है. रविवार को पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई. मगर, बात नहीं बनी. इस पर दोनों को अगली तिथि पर बुलाया है.
मामला यमुनापार क्षेत्र का है. महिला ने बताया कि, उसकी चार साल पहले ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी निजी कंपनी में नौकरी करने वाले युवक से शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. महिला का आरोप है कि, पहले पति की खंदौली की युवती से रिश्ते की बात चली थी.
जिस पर दोनों की मुलाकात और फोन पर बातें शुरू हो गई थी. मगर, शादी नहीं हुई. दो बच्चों के बाद भी पति के अपनी पुरानी दोस्त से संबंध रखे. दो साल पहले पति की उसी महिला से मुलाकात हुई. महिला का पति से तलाक हो चुका था.
इससे दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. जब इस बारे में मुझे पता चला तो बच्चों के भविष्य की खातिर पति की बाहरवाली से कोर्ट मैरिज और शादी करा दी. इतना ही नहीं,घर के पास ही सौतन को किराए का कमरा दिला दिया.
परिवार परामर्श केंद्र में काउसंलिंग के दौरान महिला ने बताया कि, पति, उसकी दूसरी पत्नी की रमामंदी से तय हुआ कि, सप्ताह में तीन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ पति रहेगा. ये कुछ दिन तक सही चला.
मगर, अब दूसरी पत्नी को पति अधिक समय देता है. मेरा और बच्चों का ध्यान नहीं रखता है. कुछ भी कहो तो पति विवाद करता है. मेरे साथ मारपीट करता है. जिस पर मैं अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई.
काउंसलिंग में पति ने बताया कि, पहली पत्नी झूठ बोल रही है. वो बात बात पर झगड़ा करती है. जबकि, मैं दोनों को बराबर खर्च देता हूं. बच्चों की भी पूरी जिम्मेदारी उठाता हूं.
दोनों में से किसी को भी कोई दिक्कत होने पर उसे पहले देखना पड़ता है. इस पर ही विवाद हो रहा है. परिवार परामर्श केद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि, पति और पत्नी में सुलह नहीं हुई है. इसलिए, उन्हें अगली तारीख दी है. जिस पर दोनों की काउंसलिंग की जाएगी.