ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस मुठभेड़ ; सिपाही पर गोली चलाने वाले तीनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार - police encounter in agra - POLICE ENCOUNTER IN AGRA

आगरा में सिपाही पर गोली चलाने के फरार मुख्य आरोपियों की भिड़ंत (Police Encounter in Agra) शनिवार सुबह पुलिस से हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

आगरा में पुलिस मुठभेड़.
आगरा में पुलिस मुठभेड़. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:04 PM IST

आगरा एनकाउंटर ; जानकारी देते डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

आगरा : खेरागढ़ कस्बा में खनन माफिया के गुर्गों ने बीते दिनों पुलिस टीम पर हमला किया था. इस दौरान गुर्गों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाने पर सिपाही अजय पर गोली चला दी थी. इस मामले में आगरा पुलिस ने बीते मंगलवार सुबह एनकाउंटर में आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के मुख्य आरोपी फरार थे. आगरा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बता दें, सात सितंबर की सुबह करीब आठ बजे खेरागढ़ कस्बा में गांव समाध रोड खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया के गुर्गों ने हमला किया था. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया तो खनन माफिया के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी. तमंचे से की गई फायरिंग में सिपाही अजय के कान के पास एक गोली लगी थी. सिपाही अजय का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमलावरों ने पुलिस जीप में भी टक्कर मारी थी.


खनन माफिया के गुर्गों की तलाश में पुलिस की छह से अधिक टीमें लगी थीं. इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजे हैं. जिनमें आरोपी तीन धौलपुर के हैं. जेल गए आरोपियों ने सिपाही अजय को गोली मारने वाले का नाम खेरागढ़ निवासी सत्यप्रकाश बताया था. जिस पर पुलिस ने फरार सत्यप्रकाश और उसके एक साथी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.


डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि चेकिंग में शनिवार सुबह सिपाही पर गोली चलाने वाली घटना में शामिल फरार सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल और विनोद बाइक से जा रहे थे. पुलिस टीम ने बाइक पर ट्रिपलिंग देखकर उन्हें रुकवाने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल और विनोद के पैर में गोली लगी है. तीनों घायल हमलावर हॉस्पिटल में भर्ती कराए हैं. तीनों के पास से 3 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 3 मिस कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें : आगरा पुलिस ने सिपाही पर गोली चलाने वाले 2 आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - police encounter in agra

यह भी पढ़ें : UP Encounter: पुलिस ने चेकिंग में रुकवाई बाइक तो लुटेरे ने कर दी फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ

आगरा एनकाउंटर ; जानकारी देते डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

आगरा : खेरागढ़ कस्बा में खनन माफिया के गुर्गों ने बीते दिनों पुलिस टीम पर हमला किया था. इस दौरान गुर्गों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाने पर सिपाही अजय पर गोली चला दी थी. इस मामले में आगरा पुलिस ने बीते मंगलवार सुबह एनकाउंटर में आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के मुख्य आरोपी फरार थे. आगरा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बता दें, सात सितंबर की सुबह करीब आठ बजे खेरागढ़ कस्बा में गांव समाध रोड खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया के गुर्गों ने हमला किया था. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया तो खनन माफिया के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी. तमंचे से की गई फायरिंग में सिपाही अजय के कान के पास एक गोली लगी थी. सिपाही अजय का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमलावरों ने पुलिस जीप में भी टक्कर मारी थी.


खनन माफिया के गुर्गों की तलाश में पुलिस की छह से अधिक टीमें लगी थीं. इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजे हैं. जिनमें आरोपी तीन धौलपुर के हैं. जेल गए आरोपियों ने सिपाही अजय को गोली मारने वाले का नाम खेरागढ़ निवासी सत्यप्रकाश बताया था. जिस पर पुलिस ने फरार सत्यप्रकाश और उसके एक साथी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.


डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि चेकिंग में शनिवार सुबह सिपाही पर गोली चलाने वाली घटना में शामिल फरार सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल और विनोद बाइक से जा रहे थे. पुलिस टीम ने बाइक पर ट्रिपलिंग देखकर उन्हें रुकवाने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल और विनोद के पैर में गोली लगी है. तीनों घायल हमलावर हॉस्पिटल में भर्ती कराए हैं. तीनों के पास से 3 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 3 मिस कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें : आगरा पुलिस ने सिपाही पर गोली चलाने वाले 2 आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - police encounter in agra

यह भी पढ़ें : UP Encounter: पुलिस ने चेकिंग में रुकवाई बाइक तो लुटेरे ने कर दी फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.