आगरा : खेरागढ़ कस्बा में खनन माफिया के गुर्गों ने बीते दिनों पुलिस टीम पर हमला किया था. इस दौरान गुर्गों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाने पर सिपाही अजय पर गोली चला दी थी. इस मामले में आगरा पुलिस ने बीते मंगलवार सुबह एनकाउंटर में आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के मुख्य आरोपी फरार थे. आगरा पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
बता दें, सात सितंबर की सुबह करीब आठ बजे खेरागढ़ कस्बा में गांव समाध रोड खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया के गुर्गों ने हमला किया था. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया तो खनन माफिया के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी. तमंचे से की गई फायरिंग में सिपाही अजय के कान के पास एक गोली लगी थी. सिपाही अजय का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमलावरों ने पुलिस जीप में भी टक्कर मारी थी.
खनन माफिया के गुर्गों की तलाश में पुलिस की छह से अधिक टीमें लगी थीं. इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजे हैं. जिनमें आरोपी तीन धौलपुर के हैं. जेल गए आरोपियों ने सिपाही अजय को गोली मारने वाले का नाम खेरागढ़ निवासी सत्यप्रकाश बताया था. जिस पर पुलिस ने फरार सत्यप्रकाश और उसके एक साथी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि चेकिंग में शनिवार सुबह सिपाही पर गोली चलाने वाली घटना में शामिल फरार सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल और विनोद बाइक से जा रहे थे. पुलिस टीम ने बाइक पर ट्रिपलिंग देखकर उन्हें रुकवाने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें सत्यप्रकाश उर्फ सत्तू, नेत्रपाल और विनोद के पैर में गोली लगी है. तीनों घायल हमलावर हॉस्पिटल में भर्ती कराए हैं. तीनों के पास से 3 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 3 मिस कारतूस और बाइक बरामद हुई है.