ETV Bharat / state

आगरा में उद्योग व्यापार मंडल का अधिवेशन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- यूपी में तेजी से हो रहा औद्योगिक विकास, अखिलेश के नाम पर भड़के - Finance Minister Suresh Khanna - FINANCE MINISTER SURESH KHANNA

आगरा में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (FINANCE MINISTER SURESH KHANNA) ने शूज कारोबारियों की मांगों पर आश्वासन दिया. साथ ही अखिलेश यादव पर टिप्पणी की.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:43 AM IST

आगरा : योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार शाम आगरा पहुंचे. उन्होंने पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें वित्त मंत्री ने पेंशनर्स, स्टांप समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर शूज कारोबारियों ने जीएसटी 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने का मांग पत्र दिया. इसके बाद रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में वित्त मंत्री पहुंचे.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)

इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है. देशभर में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. हम तेजी से वन ट्रिलियन इकॉनामी की ओर बढ़ रहे हैं. अधिवेशन में व्यापारियों ने जीएसटी कम करने, ट्रिब्यूनल की स्थापना, छोटी छोटी गलती पर अर्थदंड लगाने की समस्याओं के बारे में बताया.

cउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)

बता दें. आगरा व्यापार मंडल की अगुवाई में 22 साल बाद आगरा में प्रांतीय अधिवेशन हो रहा है. जिसमें 75 जिलों और 350 तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागिता करने आगरा पहुंचे हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिवेशन का उद्घाटन रविवार सुबह किया. अधिवेशन के पहले दिन तीन सत्र हुए. आगरा व्यापार मंडल का प्रस्ताव सत्र हुआ. शाम शाम साढे़ चार बजे तृतीय सत्र में प्रदेश के वित्तमंत्री और राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुरे​​​​​​श खन्ना कार्यक्रम में पहुंचे.

मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि जूता व्यपारियों की जीएसटी 12 से पांच प्रतिशत करने की मांग है. व्यापारियों की मांग को फिटमेंट कमेटी के सामने भेजा गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही जीएसटी काउंसिल में चर्चा हो सकेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सवाल पर मीडिया से दूरी बना ली. कहा कि मैं यहां पर अखिलेश यादव का प्रचार करने नहीं आया हूं.



दो दिवसीय अधिवेशन के आयोजन अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में बांदा, चित्रकूट, मऊ, शाहजहांपुर, बरेली, जौनपुर कानपुर, मथुरा, गोरखपुर समेत अन्य जिले और उनकी तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि आगरा पहुंचे हैं. कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी, आयकर, बिजली समस्या समेत अन्य बिंदुओं को लेकर वित्त मंत्री को श्वेत पत्र सौंपे गए हैं. संगठन महामंत्री राकेश कुमार बंसल ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन त्रिवार्षिक चुनाव एवं समापन समारोह होगा.



भामाशाह सम्मान से सम्मानित हुए : आगरा व्यापार मंडल के महामंत्री अशाेक मंगवानी ने बताया कि रविवार को महेश गोयल, शंकरलाल दुहानी, राजीव अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, विष्णु कुमार गोयल, राजेंद्र कुमार गुप्ता को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया. वरिष्ठ व्यापारीजन सम्मान से रोचलदास नागरानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, मोहनलाल सिंघल, पन्नालाल अग्रवाल, भूपेंद्र कुमार वर्मा और श्रीभगवान रैपुरिया को सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें : GST और BIS के विरोध में सड़क पर उतरे शूज कारोबारी, पीएम से मिलने के लिए दिल्ली पैदल मार्च का ऐलान

यह भी पढ़ें : आगरा में शेयर में निवेश के नाम पर शूज कारोबारी से 25 लाख की ठगी

आगरा : योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार शाम आगरा पहुंचे. उन्होंने पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें वित्त मंत्री ने पेंशनर्स, स्टांप समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर शूज कारोबारियों ने जीएसटी 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने का मांग पत्र दिया. इसके बाद रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में वित्त मंत्री पहुंचे.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)

इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है. देशभर में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. हम तेजी से वन ट्रिलियन इकॉनामी की ओर बढ़ रहे हैं. अधिवेशन में व्यापारियों ने जीएसटी कम करने, ट्रिब्यूनल की स्थापना, छोटी छोटी गलती पर अर्थदंड लगाने की समस्याओं के बारे में बताया.

cउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य. (Photo Credit: ETV Bharat)

बता दें. आगरा व्यापार मंडल की अगुवाई में 22 साल बाद आगरा में प्रांतीय अधिवेशन हो रहा है. जिसमें 75 जिलों और 350 तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागिता करने आगरा पहुंचे हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिवेशन का उद्घाटन रविवार सुबह किया. अधिवेशन के पहले दिन तीन सत्र हुए. आगरा व्यापार मंडल का प्रस्ताव सत्र हुआ. शाम शाम साढे़ चार बजे तृतीय सत्र में प्रदेश के वित्तमंत्री और राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुरे​​​​​​श खन्ना कार्यक्रम में पहुंचे.

मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि जूता व्यपारियों की जीएसटी 12 से पांच प्रतिशत करने की मांग है. व्यापारियों की मांग को फिटमेंट कमेटी के सामने भेजा गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही जीएसटी काउंसिल में चर्चा हो सकेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सवाल पर मीडिया से दूरी बना ली. कहा कि मैं यहां पर अखिलेश यादव का प्रचार करने नहीं आया हूं.



दो दिवसीय अधिवेशन के आयोजन अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में बांदा, चित्रकूट, मऊ, शाहजहांपुर, बरेली, जौनपुर कानपुर, मथुरा, गोरखपुर समेत अन्य जिले और उनकी तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि आगरा पहुंचे हैं. कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी, आयकर, बिजली समस्या समेत अन्य बिंदुओं को लेकर वित्त मंत्री को श्वेत पत्र सौंपे गए हैं. संगठन महामंत्री राकेश कुमार बंसल ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन त्रिवार्षिक चुनाव एवं समापन समारोह होगा.



भामाशाह सम्मान से सम्मानित हुए : आगरा व्यापार मंडल के महामंत्री अशाेक मंगवानी ने बताया कि रविवार को महेश गोयल, शंकरलाल दुहानी, राजीव अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, विष्णु कुमार गोयल, राजेंद्र कुमार गुप्ता को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया. वरिष्ठ व्यापारीजन सम्मान से रोचलदास नागरानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, मोहनलाल सिंघल, पन्नालाल अग्रवाल, भूपेंद्र कुमार वर्मा और श्रीभगवान रैपुरिया को सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें : GST और BIS के विरोध में सड़क पर उतरे शूज कारोबारी, पीएम से मिलने के लिए दिल्ली पैदल मार्च का ऐलान

यह भी पढ़ें : आगरा में शेयर में निवेश के नाम पर शूज कारोबारी से 25 लाख की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.