ETV Bharat / state

छठवीं पास ने खुद को इंजीनियर बताकर डेंटिस्ट युवती से किया निकाह; पोल खुली तो ससुरालियों ने घर से निकाला - MISLEAD FOR MARRIAGE

पीड़िता के पिता का आरोप-ससुरालीजन बेटी को ले जाने के लिए अतिरिक्त दहेज की कर रहे मांग.

झूठ बोल कर निकाह किया.
झूठ बोल कर निकाह किया. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:59 PM IST

आगरा : आगरा में एक पिता ने डेंटिस्ट बेटी का निकाह जिस कंप्यूटर इंजीनियर से किया था, वह महज छठवीं पास निकला. विवाहिता को पति और उसके ससुराजलीनों के धोखे की बात पता चली तो उसने यह बात अपने पिता से बताई. इसके बाद पति और ससुरालीजनों ने विवाहित का उत्पीड़न शुरू कर दिया. आरोप है कि वर पक्ष ने दहेज में 60 लाख रुपये लिए थे. धोखे की बात सामने आई तो बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं. पीड़िता के पिता की शिकायत पर सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ताजनगरी में आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 निवासी अबुल माजिद सिद्दीकी आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त हैं. अबुल माजिद के अनुसार उनकी बेटी नाजिया माजिद डेंटिस्ट हैं. वर्ष 2014 में लोहामंडी थाना क्षेत्र की बेसन बस्ती निवासी रजिया बेगम व मोहम्मद इमरान के बेटे मोहम्मद फैजान के साथ नाजिया की शादी तय हुई थी. बातचीत के दौरान मोहम्मद फैजान ने खुद को कंप्यूटर इंजीनियर बताया था. उसने अपना सैलरी पैकेज 30 लाख रुपये बताया था. इस पर भरोसा करके 15 जनवरी 2016 को नाजिया माजिद और मोहम्मद फैजान का निकाह कर दिया गया.

निकाह के बाद जब बेटी ससुराल पहुंची तो पता चला कि मोहम्मद फैजान कहीं नौकरी नहीं करता है. वह इंजीनियर भी नहीं है और केवल छठवीं कक्षा तक ही पढ़ा-लिखा है. ये सब पता होने पर बेटी ने विरोध किया तो पति व अन्य ससुराल वाले परेशान करने लगे.

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा के अनुसार अबुल माजिद सिद्दीकी का आरोप है कि पति और ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इसके अलावा डरा धमका कर 60 लाख रुपये भी ले लिए हैं. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : केरल से सहारनपुर पहुंची प्रेमिका ने रुकवाया निकाह; पुलिस ने दूल्हे और पिता को किया गिरफ्तार - LOVE STORY KERALA TO SAHARANPUR

यह भी पढ़ें : बिना तलाक दिए शौहर कर रहा था दूसरा निकाह, पत्नी ने किया हंगामा, हुआ गिरफ्तार - SANT KABIR NAGAR NEWS

आगरा : आगरा में एक पिता ने डेंटिस्ट बेटी का निकाह जिस कंप्यूटर इंजीनियर से किया था, वह महज छठवीं पास निकला. विवाहिता को पति और उसके ससुराजलीनों के धोखे की बात पता चली तो उसने यह बात अपने पिता से बताई. इसके बाद पति और ससुरालीजनों ने विवाहित का उत्पीड़न शुरू कर दिया. आरोप है कि वर पक्ष ने दहेज में 60 लाख रुपये लिए थे. धोखे की बात सामने आई तो बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं. पीड़िता के पिता की शिकायत पर सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ताजनगरी में आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 निवासी अबुल माजिद सिद्दीकी आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त हैं. अबुल माजिद के अनुसार उनकी बेटी नाजिया माजिद डेंटिस्ट हैं. वर्ष 2014 में लोहामंडी थाना क्षेत्र की बेसन बस्ती निवासी रजिया बेगम व मोहम्मद इमरान के बेटे मोहम्मद फैजान के साथ नाजिया की शादी तय हुई थी. बातचीत के दौरान मोहम्मद फैजान ने खुद को कंप्यूटर इंजीनियर बताया था. उसने अपना सैलरी पैकेज 30 लाख रुपये बताया था. इस पर भरोसा करके 15 जनवरी 2016 को नाजिया माजिद और मोहम्मद फैजान का निकाह कर दिया गया.

निकाह के बाद जब बेटी ससुराल पहुंची तो पता चला कि मोहम्मद फैजान कहीं नौकरी नहीं करता है. वह इंजीनियर भी नहीं है और केवल छठवीं कक्षा तक ही पढ़ा-लिखा है. ये सब पता होने पर बेटी ने विरोध किया तो पति व अन्य ससुराल वाले परेशान करने लगे.

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा के अनुसार अबुल माजिद सिद्दीकी का आरोप है कि पति और ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इसके अलावा डरा धमका कर 60 लाख रुपये भी ले लिए हैं. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : केरल से सहारनपुर पहुंची प्रेमिका ने रुकवाया निकाह; पुलिस ने दूल्हे और पिता को किया गिरफ्तार - LOVE STORY KERALA TO SAHARANPUR

यह भी पढ़ें : बिना तलाक दिए शौहर कर रहा था दूसरा निकाह, पत्नी ने किया हंगामा, हुआ गिरफ्तार - SANT KABIR NAGAR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.