आगरा : शादी से 5 दिन पहले दूल्हा लापता हो गया. युवक घर से दोस्त को शादी का कार्ड देने गया था. 20 नवंबर को उसका लगुन-सगाई का कार्यक्रम होना था. दूल्हे के घर न लौटने पर परिवार के लोग परेशान हैं. लड़की पक्ष के लोग भी चिंतित हैं. परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
सगाई से पहले लापता हो गया दूल्हा : मोती महल निवासी 27 वर्षीय अमित कुमार की 22 नवंबर को शादी है. रिश्ता जगदीशपुरा इलाके के बिचपुरी के कलवारी की रहने वाली युवती से तय हुआ है. लड़का और लड़की पक्ष के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. 20 नवंबर को सगाई का कार्यक्रम होना था. इससे पहले 17 नवंबर की शाम को अमित घर से दोस्त को शादी का कार्ड देने छलेसर गया था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा.
सीसीटीवी में दिखा, स्कूटर भी गायब : परिजनों ने एत्मादउददौला थाना पुलिस को बताया कि अमित स्कूटर से गया था. स्कूटर का भी पता नहीं है. उसका मोबाइल भी बंद है. दोस्त, परिचित और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. पुलिस के अनुसार छलेसर स्थित ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में अमित जाता हुआ नजर आ रहा है.
दोस्तों से भी जानकारी जुटा रही पुलिस : एत्मादउददौला थाना प्रभारी राकेश त्यागी ने बताया कि पुलिस सर्विलांस की मदद से अमित की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अमित के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है. इसके साथ ही उसके दोस्तों से पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका