आगरा: ताजनगरी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ई-मेल ट्रेस हो गया है. उसका आईपी एड्रेस संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) का निकला है. पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई है. पुलिस के आईटी विशेषज्ञों का का मानना है कि एयरपोर्ट पर बम रखने और विस्फोट की धमकी का ई-मेल वर्चुअल प्रॉक्सी नेटवर्क (वीपीएन) से भेजा गया. जिसके आईपी एड्रेस को क्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले धमकी का ई-मेल हांगकांग से किया गया था. इस बारे में शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज है.
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी देवराज पांडे की ई-मेल आईडी पर सोमवार सुबह करीब 11:56 बजे एक धमकी भरा मेल आया था. मेल भेजने वाले ने खुद को फलस्तीन की आजादी का समर्थक बताया था. इसके साथ ही धमकी दी गई थी कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के शौचालय में काला बैग रखा है, जिसमें बम है.
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी देवराज पाण्डेय ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को दी. जिस पर हरकत में आई सीआईएसएफ ने तुरंत एयरपोर्ट के बताए शौचालय के आसपास का इलाका खाली करा दिया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी की सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
इसके बाद पुलिस, सीआईएसएफ ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की मदद से शौचालय समेत पूरा परिसर छान मारा था. लेकिन, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. जिस पर पुलिस, सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की जान में जान आई थी. इसके बाद शाहगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की थी.
वीपीएन से भेजा गया धमकी वाला ईमेल: डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सर्विलांस टीम और साइबर क्राइम एक्सपर्ट की जांच में ये बात सामने आई है कि खेरिया एयरपोर्ट पर बैग में बम होने के भेजे गए ईमेल का एड्रेस यूएसए का निकला है. अभी आईटी एक्सपर्ट की टीमें धमकी का ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस को क्रैक करने का प्रयास कर रही हैं. जिससे धमकी का ईमेल करने वाले तक पहुंचा जा सके. धमकी का ईमेल भी वीपीएन से भेजा गया है.
किसी भारतीय की है ये करतूत: खेरिया एयरपोर्ट के शौचालय में बम होने की धमकी के ईमेल की छानबीन में जुटी सर्विलांस टीम और जांच एजेंसियों के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट पर बम और धमाके के ईमेल भेजने वाला कोई भारतीय ही है, जो आईटी का जानकार है. आरोपी ईमेल भेजने के लिए वीपीएन का प्रयोग कर रहा है. अभी तक की छानबीन में लग रहा है कि ईमेल पश्चिम बंगाल, केरल व पूर्वोत्तर के राज्यों से भेजे गए हैं.
हांगकांग का निकला था आईपी एड्रेस: बता दें कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दो माह पहले भी मिली थी. ये मेल खेरिया एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ को मिला था. जिसकी जांच आगरा पुलिस कमिश्नरेट की सर्विलांस टीम ने की तो मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस हांगकांग का निकला था. अब आगरा पुलिस दोनों ईमेल के बीच की कड़ी पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः आगरा एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट