बिलासपुर : अग्निवीर भर्ती योजना के तहत भारतीय थल सेना ने आवेदन मंगवाए हैं. छत्तीसगढ़ के युवा अग्निवीर भर्ती में हिस्सा लेकर आर्मी में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से भरे जा रहे हैं.जिसकी आखिरी तारीख 22 मार्च रखी गई है. इस भर्ती के लिए युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा.छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए एक वाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है. अधिक से अधिक आवेदकों को वाट्सअप ग्रुप में जुड़ने की अपील की गई है.
किन पदों पर होगी भर्ती ? : इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए कई पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इस भर्ती में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ऑफिस असिस्टेंट, ट्रैडमैन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एसएसी के पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन ? : आवेदन करने के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं की योग्यता होनी जरूरी है. इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदकों को www.joinindianarmy.nic.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
कलेक्टर ने दिए निर्देश : जिला प्रशासन ने युवाओं को इस भर्ती की जानकारी देने के लिए वाट्सअप ग्रुप भी बनाया है.जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को जुड़ने की अपील की गई है.इसके लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने भर्ती से संबंधित विभागों की बैठक ली. शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर सेना और आदिवासी विकास विभाग के अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं. सभी को ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करवाने को कहा गया है. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के फोन नंबर 0771-2965212, 0771-2965213 और जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के फोन नंबर 07752-260130, 7415820442, 9685647824 पर संपर्क किया जा सकता है.