जयपुर : राजधानी जयपुर के गांधीनगर थाना इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है. झालाना डूंगरी इलाके में प्रेमी और प्रेमिका लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. रविवार को दोनों ने शराब पार्टी की. शराब पार्टी के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद प्रेमी ने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने सुसाइड दिखाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रेमी को डिटेन करके पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. मंगलवार देर रात को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन बच्चों के साथ प्रेमी के साथ रह रही थी महिला : गांधीनगर थाना अधिकारी राजकुमार मीणा के मुताबिक पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में मंगलवार देर रात को झालाना डूंगरी निवासी आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने घर के नीचे किराने की दुकान चलाता था और करीब 4 साल से दौसा की महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला पहले से शादीशुदा थी, जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जयपुर के झालाना डूंगरी इलाके में रह रही थी. महिला के तीन बच्चे भी थे, जो महिला के साथ रह रहे थे.
पढ़ें. लिव-इन रिलेशनशिप का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने दी प्रेमिका को खौफनाक मौत - Murder In Love
दोनों ने एक दूसरे को जड़ा थप्पड़ : उन्होंने बताया कि प्रेमी- प्रेमिका को शराब पीने का शौक था. रविवार रात को शराब पार्टी के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. रविवार को आधी रात के बाद दोनों के बीच झगड़ा ज्यादा बढ़ गया. इसपर गुस्से में आकर युवक ने प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया. बदले में महिला ने भी युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इसपर गुस्से में आकर युवक ने महिला का गला दबाया. महिला चिल्लाने लगी तो आरोपी ने मुंह बंद करके जोर से गला दबा दिया. दम घुटने से महिला की मौत हो गई. मौत होने के बाद आरोपी ने महिला को बिस्तर पर लेटा दिया. शराब पीने की वजह से महिला के मुंह से झाग भी निकलने लग गया था. आरोपी ने महिला के पिता को फोन करके तबीयत खराब होने की बात कही और घर पर बुलाया. जब वो मौके पर पहुंचे तो महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. आरोपी ने सुसाइड बताकर भ्रमित करने का प्रयास किया.
सूचना मिलते गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल में रखवाया. सोमवार को मेडिकल बोर्ड से महिला का शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी मनीष को डिटेन करके पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. मंगलवार देर रात को पुलिस ने आरोपी मनीष को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.