चन्दौली: अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 3 दिवसीय जन्मोत्सव को लेकर के तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी निखिल फुंडे और एसपी अदित्य लांगहे कार्यक्रम स्थल कीनाराम मठ पहुंचे और संयोजक संग तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए चंदौली ही नहीं देश-प्रदेश से भी श्रद्धालु आते है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है.
चन्दौली के रामगढ़ में हुआ था बाबा कीनाराम का जन्म: बाबा कीनाराम अघोर पंथ सबसे बड़े संत माने जाते है. इनका जन्म चन्दौली के रामगढ़ में हुआ था. बाबा कीनाराम जन्मोत्सव का खास महत्व माना जाता है. यह आयोजन जिले के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. जहां मुख्यमंत्री योगी समेत तमाम बड़े नेता और मंत्री आ चुके है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संयोजक अजित सिंह ने बताया, कि अध्यात्म और धर्म से जुड़े इस उत्सव पर्व की बात की जाए तो इन सब का पौराणिक महत्व होता है. किसी भी धार्मिक आध्यात्मिक पर्व/उत्सव का खाका यूं ही नहीं खींच दिया जाता. आध्यात्मिक उत्सव के पीछे जनमानस की अपार श्रद्धा निष्ठा होती है. आस्था, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ उनका अगाध विश्वास छुपा होता है. ये धार्मिक आध्यात्मिक पर्व "सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भावना से शराबोर होते हैं.
हर साल मनाया जाता है जन्मोत्सव समारोह: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह आध्यात्मिक जगत में इस पर्व का खास महत्व माना जाता है. अध्यात्म की सर्वोच्च और श्रेष्ठतम अवस्था और भगवान शिव से अविर्भावित अघोरी परंपरा के वर्तमान स्वरूप के अधिष्ठाता शिव रूप अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के जन्म के उपलक्ष्य में यह जन्मोत्सव समारोह बाबा कीनाराम जी के जन्म स्थान "बाबा कीनाराम मठ रामशाला रामगढ़ चंदौली में हर साल श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी नहीं, नाथ सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर और अघोर पंथ के सिद्धार्थ गौतम राम का है समागम
ये होगी कार्यक्रम की रूपरेखा: कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने बताया, कि एक सितंबर को सर्वप्रथम सूर्योदय के साथ कांवरियों द्वारा किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा. बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया जाएगा. प्रथम दिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रामायण गान महानंद तिवारी, मुन्ना पाण्डेय और मधुसूदन मिश्रा द्वारा किया जाएगा. वहीं, दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठी कार्यक्रम किया जाएगा. वही रात 08:00 बजे से सुबह 03:30 बजे तक भोजपुरी कलाकार गोलू राजा, प्रीति सरगम सिंह, कविता यादव, अनन्या मिश्रा, पुनीत पागल, मासूम अली, प्रवीण कुमार, अमलेश शुक्ला, नूतन तिवारी, पूजा मोदनवाल द्वारा गायन किया जाएगा.
2 सितम्बर को सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक रामायण गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मंगला पाठक, मटकू सिंह व साथी द्वारा किया जाएगा. 11:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठी किया जाएगा. वही रात 08:00 बजे से सुबह 03:30 बजे तक कव्वाली का आयोजन होगा. जिसमें रौनक जहां और इस्तहाक भारती के बीच मुकाबला होगा.
कार्यक्रम के अंतिम दिन 3 सितम्बर को सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक रामायण गान व संगीत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मंगला पाठक व साथी एवं वैभव राम दास द्वारा प्रस्तुति की जाएगी. 11:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. वही रात्रि 08:00 बजे से 09:00 बजे तक वाराणसी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. रात 09:00 बजे से सुबह 03:30 तक बिरहा का आयोजन किया गया है. जिसमें रबिना रविरंजन और सुधीर लाल यादव के बीच जोरदार मुकाबला होगा.
सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद: एसपी चन्दौली अदित्य लांगहे ने बताया, कि इस आयोजन के मद्देनजर रेंज और जोन से पुलिसकर्मियों की डिमांड की गई थी. जिसके 2 सीओ, 20 इंस्पेक्टर व 150 आरक्षी व मुख्य आरक्षी मिले है. इसके अलावा चन्दौली में तैनात पुलिस कर्मियों और पीएसी की टीम का भी व्यवस्थापन किया गया है. तालाब क्षेत्र के लिए लिए बोट और ट्रेंड जल पुलिस के साथ क्यूआरटी और एंटी रोमियो सक्यावड की तैनाती की गई है. ताकि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था खराब न हो और श्रद्धालु पूरे इत्मीनान से जन्मोत्सव में शरीक हो सके.
यह भी पढ़े-यूपी में 1 किलो लहसुन के भाव पर मिल रहे 2 किलो सेब, नींबू भी महा रिकार्ड बनाने को तैयार, आखिर क्या है वजह? - vegetable price