आगर मालवा। बड़ोद थाना अंतर्गत ग्राम बीजानगरी में बांस के पेड़ों की कटाई करने के दौरान बाप-बेटे विद्युत तार की चपेट में आ गए. जिसमें दोनों को करंट लग गया और दोनों की पर मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
करंट की चपेट में आए बाप-बेटे
बड़ोद थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "बाप और बेटे अपने खेत पर बांस के पेड़ों की कटाई कर रहे थे. इस दौरान प्रताप सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिजानगरी अचानक बांस के पेड़ों के उपर से जा रहे विद्युत तार की चपेट में आ गया. जिसे बचाने के दौरान पिता शिव सिंह 62 वर्ष को भी करंट लग गया. जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
बाप-बेटे की करंट से हुई मौत
सूचना मिलने पर बड़ोद थाना पुलिस और बीजानगरी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बड़ोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है. जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
सीहोर में एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
सीहोर जिले के जावर थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात कुछ लोग रिपोर्ट लिखाने गए थे. उन लोगों की सुनवाई जावर थाने में नहीं हुई थी. बता दें कि ग्राम कान्याखेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर एक ही समाज के लोगों में मारपीट हो गई थी. पीड़ित पक्ष ने जावर थाने पर रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाया था.
यहां पढ़ें... पक्षियों को पकड़ने गए तीन लोगों की करंट से मौत, जानवरों को फंसाने बिछाए थे बिजली के तार बोवनी करते समय ट्रैक्टर से टकराया बिजली का तार, एक झटके में चली गई किसान की जान |
रिपोर्ट लिखाने गए व्यक्ति की हुई मौत
पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने एक उपनिरीक्षक अनिल डोडियार सहित एक प्रधान आरक्षक भरत राम और एक आरक्षक अर्जुन को निलंबित कर दिया है. झगड़े की रिपोर्ट करने आए एक व्यक्ति की तबीयत थाने में ही खराब हो गई थी. जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान बलवान सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते यह कदम उठाया है.