आगर मालवा। शहर में नगरपालिका द्वारा की जाने वाली साफ सफाई के दौरान झाड़ियों से गले हुए 500 के कई नोट मिले. इस नोटों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. जिला मुख्यालय स्थित मोती सागर तालाब में खुदाई के दौरान नोट निकलने की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को बरामद किया.
गले नोट सबसे पहले बच्चों ने देखे
कोतवाली पुलिस टीम गले नोटों को लेकर थाने पहुंची. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. कुछ दिनों से आगर नगर पालिका द्वारा मोतीसागर का सौंदर्यकरण और गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. खुदाई के दौरान तालाब के नाव घाट पर झाड़ियां हटाई जा रही थीं, जहां पर बच्चों को सबसे पहले ये नोट दिखाई दिए. मौके पर मौजूद मजदूरों द्वारा रुपए मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई. आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
ये खबरें भी पढ़ें... महाकाल परिसर की खुदाई में मिला मंदिर आखिर किस देवता का? पुरातत्व विभाग को सौंपी गई जांच खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की प्रतिमा देख लोग हैरान, पुजारी ने किया बड़ा दावा |
गले नोटों को पुलिस ने जब्त किया
पुलिस ने गले हुए नोटों को अपने कब्जे में लिया और थाने पर ले गई. नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन ने बताया "मोतीसागर तालाब में खुदाई का कार्य शुरू करवाया गया है, जहां पर खुदाई के दौरान यह रुपए निकले हैं. रुपये पूरी तरह से पानी से गलकर सड़ गए हैं. रुपए की गड्डियों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 5 से 7 लाख रुपए होने चाहिए." माना जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा नहीं होने पर ही किसी ने इन नोटों को यहां फेंका होगा.